Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

PhonePe पर अब बिना डेबिट कार्ड के UPI सर्विस का फायदा! जानें तरीका…

PhonePe UPI activation with Aadhaar: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऐप्स हैं जो अलग-अलग खासियत के कारण जानते हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम गूगल पे, फोनपे और पेटीएम का आता है। बात करें अगर PhonePe तो इसमें एक कमाल का फीचर जारी हुआ है जिससे यूजर्स की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। PhonePe […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 11, 2022 17:19
Share :
PhonePe UPI Aadhaar Activation, PhonePe

PhonePe UPI activation with Aadhaar: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऐप्स हैं जो अलग-अलग खासियत के कारण जानते हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम गूगल पे, फोनपे और पेटीएम का आता है। बात करें अगर PhonePe तो इसमें एक कमाल का फीचर जारी हुआ है जिससे यूजर्स की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।

PhonePe पर आए अपडेट के अनुसार यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के UPI सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं तो आप बेफिक्र होकर UPI पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोनपे पर ऐसा कौन सा कमाल का फीचर आया है?

अभी पढ़ें CLOSING BELL: सेंसेक्स 1200 अंक के करीब बंद हुआ, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची

PhonePe पर आया ये कमाल का फीचर

फोनपे पर अब आधार कार्ड को एक्टिवेट कर बिना डेबिट कार्ड (PhonePe UPI Payment with Aadhaar) के UPI पेमेंट की जा सकती है। बता दें कि UPI बेस्ड पेमेंट ऐप का इस्तेमाल बिना डेबिट कार्ड के नहीं हो पाता है लेकिन अब फोन पे के इस फीचर्स से ये मुमकिन हो गया है।

आधार कार्ड से करें UPI एक्टिवेट 

इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe का एक नया फीचर जारी किया गया है। इसके तहत अब आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए यूपीआई को एक्टिवेट किया जा सकता है। इस नए फीचर के आने के साथ ही फोनपे पहला UPI ऐप बन गया है।

कैसे होगी आधार कार्ड से पेमेंट?

PhonePe ऐप के ओनबोर्डिंग प्रोसेस को अपनाकर आधार कार्ड से पेमेंट की जा सकती है। इसके लिए आधार कार्ड का ऑप्शन चुनकर आधार कार्ड के आखिरी 6 अंक को दर्ज करना होगा। इसका मतलब अब यूजर्स को पेमेंट करने के लिए किसी डेबिट कार्ड की डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अभी पढ़ें दुर्लभ और नायाब: नाशपाती के आकार के पिंक Diamond ने खड़े किए सभी के कान, नीलामी में 23.29 करोड़ का बिका

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

PhonePe ऐप को ओपन करें। यहां पर आधार कार्ड का ऑप्शन चुनें। इसके बाद आधार के आखिरी 6 अंकों को दर्ज करें। अब आधार लिंक नंबर पर एक UIDAI से ओटीपी आएगा। ओटीपी को एंटर कर आगे प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद बैंक से भी एक ओटीपी आएगा, उसे दर्स कर वेरिफिकेशन पूरा करें। इस तरह से अब आप बिना डेबिट कार्ड के भी सिर्फ आधार कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 11, 2022 12:58 PM
संबंधित खबरें