iPhone 15 Pro के ओवरहीटिंग की समस्या कब होगी फिक्स? बड़ा अपडेट आया सामने
iPhone 15 Pro Overheating Problem: कई iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स यूजर्स काफी समय से ओवरहीटिंग की समस्या से परेशान है, वहीं Apple ने भी हाल ही में इस समस्या को स्वीकार किया और खुलासा किया कि iPhone 15 Pro मॉडल iOS 17 में बग के कारण ओवर हीट हो रहे हैं। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि वह इसको लेकर जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी।
कब तक फिक्स होगी समस्या?
वहीं अब एक हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी एक नए अपडेट पर काम कर रही है। ये अपडेट iOS 17.0.3 हो सकता है जिसकी फिलहाल टेस्टिंग जारी है। इसी अपडेट के जरिए कंपनी ओवरहीटिंग की समस्या को दूर करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये अपडेट यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा। लीक्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इस अपडेट को इस हफ्ते के अंत में या अगले हफ्ते जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
दूसरी तरफ ओवरहीटिंग की समस्या पर कुछ यूजर्स का कहना है कि iPhone 15 Pro मॉडल के नए टाइटेनियम फ्रेम के कारण फोन ओवर हीट हो रहे हैं, और कुछ लोग नए 3nm A17 Pro को भी iPhone 15 Pro के हीट होने का कारण बता रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इन सभी बातों को नकार दिया है।
हार्डवेयर की नहीं है ये समस्या
कंपनी का कहना है कि ओवरहीटिंग की समस्या हार्डवेयर के कारण नहीं बल्कि एक बग और कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के कारण हो रही है। Apple ने एक बयान में बताया कि iOS 17 में एक बग मिला है जो कुछ यूजर्स को इफेक्ट कर रहा है और इसे सॉफ्टवेयर अपडेट से जल्द ही फिक्स किया जाएगा। थर्ड-पार्टी ऐप्स के कुछ हालिया अपडेट भी सिस्टम के ओवरलोड होने का कारण बन रहे हैं। कंपनी ऐप डेवलपर्स के साथ इसे ठीक करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.