---विज्ञापन---

Oukitel C31: लॉन्च हुआ 21 दिन तक सिंगल चार्जिंग पर चलने वाला धांसू स्मार्टफोन!

Oukitel C31 Smartphone: फोन निर्माता कंपनी ओकिटेल (Oukitel) के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं तो कुछ आए-दिन कंपनी द्वारा पेश किए जाते हैं। एक बार फिर कंपनी ने अपना स्मार्टफोन पेश कर दिया है। ओकिटेल सी31 (Oukitel C31) को डिस्काउंट के साथ लॉन्च किया गया है। इससें 256GB तक स्टोरेजव बढ़ाया जा सकता है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2022 16:21
Share :
Oukitel C31, Smartphone

Oukitel C31 Smartphone: फोन निर्माता कंपनी ओकिटेल (Oukitel) के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं तो कुछ आए-दिन कंपनी द्वारा पेश किए जाते हैं। एक बार फिर कंपनी ने अपना स्मार्टफोन पेश कर दिया है। ओकिटेल सी31 (Oukitel C31) को डिस्काउंट के साथ लॉन्च किया गया है। इससें 256GB तक स्टोरेजव बढ़ाया जा सकता है। आइए आपको Oukitel C31 के बारे में बताते हैं।

Oukitel C31 Specifications

  • ओकिटेल C31 में 6.517 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है।
  • इसकी स्क्रीन 1600 x 720p रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है।
  • इसमें MediaTek Helio A22 क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
  • ये फोन Android 12 OS पर काम करता है।
  • फोन में 13MP + 0.3MP + 0.3MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
  • इसके फ्रंट में वीडियो और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है।
  • इसमें नाइट मोड, बोकेह, प्रो जैसे कैमरा मोड हैं।
  • फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है।

Oukitel C31 Launch Price and Availability

Oukitel C31 को छूट के साथ AliExpress पर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 159.99 डॉलर (12,735 रुपये) है लेकिन छूट के तहत इसे आप 69.99 डॉलर (5,571 रुपये) में खरीद सकते हैं। AliExpress पर वर्ल्ड प्रीमियर सेल चल रही है जो 12 अगस्त तक रहेगी। इसके तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, पर्पल और ब्लू उपलब्ध हैं। फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसमें 256GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Oukitel C31 Battery

Oukitel C31 को लाइट वेट के साथ तैयार किया गया है। इसमें तगड़ी और बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 5150mAh की बड़ी बैटरी है जो कई घंटों तक चल सकती है। इसका कॉलिंग टाइम 50 घंटे, म्यूजिक 60 घंटे और स्टैंडबाय में 60 घंटे का बैटरी सपोर्ट मिलता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 09, 2022 04:21 PM
संबंधित खबरें