---विज्ञापन---

Oppo Reno 8T 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Oppo Reno 8T 5G Launch Date in India: स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो के कई फोन्स लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। मिड रेंज में आने वाले ओप्पो स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद में से एक हैं। पिछले काफी समय से ग्राहकों को ओप्पो रेनो 8टी 5जी का इंतजार है। हालांकि, अब इसकी लॉन्च डेट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 1, 2023 14:23
Share :
oppo reno 8t, reno 8t 5g
Oppo Reno 8T 5G Launch Date in India: स्मार्टफोन मार्केट में ओप्पो के कई फोन्स लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। मिड रेंज में आने वाले ओप्पो स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद में से एक हैं। पिछले काफी समय से ग्राहकों को ओप्पो रेनो 8टी 5जी का इंतजार है। हालांकि, अब इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है और जल्द ही इसे भारत में पेश किया जाएगा। आइए ओप्पो रेनो 8टी 5जी की लॉन्च डेट और खासियत के बारे में जानते हैं।

Oppo Reno 8T 5G Launch Date India

ओप्पो का अपकमिंग स्मार्टफोन रेनो 8टी 5जी भारत में 3 फरवरी, 2023 को लॉन्च होने वाला है। इसे लेकर कंपनी की ओर से पुष्टी कर दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो पेज भी साझा किया गया है जिसमें ओप्पो रेनो 8टी 5जी की लॉन्च डेट और कई जानकारी उपलब्ध हैं।

Oppo Reno 8T 5G Specifications

रेनो 8T में एक हॉल-पंच कटआउट के साथ 120Hz “कर्व्ड” डिस्प्ले होगा, जिसकी पुष्टि की गई है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी द्वारा संचालित होगा। ओप्पो ने ये भी पुष्टि की है कि रेनो 8T 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन अतिरिक्त 8 जीबी मेमोरी के लिए गतिशील रैम विस्तार का सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए रेनो 8T 5जी 108MP के मेन कैमरे के साथ आएगा।

और पढ़िए –Apple AirPods Pro: सिर्फ 1150 रुपये में मिल रहा है 27 हजार का एयरपोड्स, जानिए कैसे?

---विज्ञापन---

Oppo Enco Air 3 Launch Date Price in India

ओप्पो रेनो 8टी 5जी के अलावा ओप्पो का वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च होगा। Oppo Enco Air 3 वायरलेस ईयरबड्स Enco Air 2 का फॉलो-अप होगा। इन-ईयर स्टाइल वाला ये ईयरबड IP54 रेटिंग के साथ होगा। इसमें 47ms लो-लेटेंसी मोड के साथ HiFi DSP ऑडियो प्रोसेसिंग और DNN कॉल नॉइज़ कैंसलेशन की सुविधा मिलेगी। इसकी (Oppo Enco Air 3 Price) कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, फोन और ईयरबड्स में क्या खास हो सकता है ये तो अब लॉन्च के बाद ही सामने आएगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 01, 2023 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें