TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

नेटवर्क न होने पर भी कर सकेंगे कॉल, AI वाले दो सबसे धाकड़ फोन होने वाले हैं लाॅन्च!

OPPO New Upcoming Smartphone: क्या आप जानते हैं जल्द ही आप नेटवर्क न होने पर भी कॉल कर सकेंगे। जी हां, ओप्पो जल्द ही दो नए जबरदस्त स्मार्टफोन ला रहा है जिसमें AI के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 29, 2024 09:26
Share :

OPPO New Upcoming Smartphone: चीन की स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने भारत में ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज के ऑफिशियल लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro लॉन्च करने जा रही है। यह सीरीज अब फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गई है और यह AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। कंपनी ने फोन के लॉन्च से पहले तस्वीरों से ऑब्जेक्ट हटाने के लिए AI इरेजर 2.0 जैसे कई AI फीचर्स की जानकारी दी है। पोर्ट्रेट ऐप में AI स्टूडियो लोगों को एक ही फोटो से “स्टाइलिश पोर्ट्रेट बनाने” में मदद कर सकता है। इसके अलावा, AI बेस्ट एक ऐसा फीचर भी आ रहा है जो ग्रुप फोटो में बंद आंखों वाले लोगों की आंखें खोल देगा।

बिना नेटवर्क होगी कॉल…

ओप्पो ने AI रिकॉर्डिंग समरी वाले एक खास फीचर को भी लिस्ट किया है जो पांच घंटे तक की रिकॉर्डिंग को Summarized करके मिनटों में समझा सकता है, AI राइटर टेक्स्ट को रिफाइंड कर सकता है। कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए AI लिंकबूस्ट भी इसमें देने की बात कही है। इसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल सिग्नल न होने पर भी आस-पास के लोगों को कॉल कर सकते हैं।

चीन में हो चुके हैं लॉन्च

यह फीचर ब्लूटूथ का यूज करेगा और इस फीचर का यूज करते समय आस-पास के लोग आपको ढूंढ लेंगे। बता दें कि OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं, जिससे डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत भी सामने आ गई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ें : Jio और Airtel के बाद Vi ने दिया बड़ा झटका! Prepaid और Postpaid प्लान हुए महंगे

OPPO Reno 12 कीमत और फीचर्स  

इस हैंडसेट में 6.7-इंच FHD+ AMOLED 120Hz स्क्रीन, Mediatek Dimensity 8250 स्टार स्पीड एडिशन, Android 14-बेस्ड ColorOS 14.1, 80W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रा वाइड + 50MP पोर्ट्रेट रियर और 50MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Reno 12 की कीमत 2,699 युआन यानी लगभग 31,000 रुपये से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

OPPO Reno 12 Pro कीमत और फीचर्स

OPPO Reno 12 Pro में 6.7 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED 120Hz स्क्रीन, Mediatek Dimensity 9200+ स्टार स्पीड एडिशन, Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1, 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50MP OIS प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा वाइड + 50MP पोर्ट्रेट रियर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 3,399 युआन यानी करीब 39,000 रुपये है। रेनो 12 प्रो भारत में 40,000 से 45,000 रुपये की कीमत के बीच में आ सकता है।

First published on: Jun 29, 2024 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version