---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 Pro Plus की इमेज लीक, साथ ही नए ओप्पो K सीरीज का भी हुआ खुलासा!

Oppo Reno 10 Pro Plus Images Leaked: ओप्पो अपने फोनों के कारण अक्सर सुर्खियां बटौरता रहता है। इस बार कंपनी के आगामी फोन का काफी लोगों को इंतजार है। कंपनी की ओर से ओप्पो रेनो 10 सीरीज की पुष्टी कर दी गई है कि 24 मई 2023 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 10 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 25, 2024 16:09
Share :
oppo reno 10 pro max, Oppo reno 10 pro plus review, Oppo reno 10 pro plus price in india, Oppo reno 10 pro plus price, oppo reno 10 pro plus 5g, Oppo reno 10 pro plus 5g price in india Oppo reno 10 pro plus 5g price,

Oppo Reno 10 Pro Plus Images Leaked: ओप्पो अपने फोनों के कारण अक्सर सुर्खियां बटौरता रहता है। इस बार कंपनी के आगामी फोन का काफी लोगों को इंतजार है। कंपनी की ओर से ओप्पो रेनो 10 सीरीज की पुष्टी कर दी गई है कि 24 मई 2023 को चीन में लॉन्च किया जाएगा।

ओप्पो रेनो 10 सीरीज में ओप्पो रेनो 10, ओप्पो रेनो 10 प्रो और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ शामिल होंगे। इसमें शामिल टॉप मॉडल ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस लॉन्च से पहले ही अलग-अलग लीक के जरिए सामने आ रहा है। कंपनी ने अपने लैंडिंग पेज पर ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के हाई-एंड वेरिएंट के कुछ डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 Pro+ का डिजाइन लीक

एक टिप्सटर ने ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के कुछ डिजाइन रेंडर्स भी शेयर किए हैं। लीक ने एक नए Oppo K-सीरीज़ फोन और Oppo K11x के लॉन्च पर भी संकेत दिया है। कथित फोन के डिजाइन रेंडर भी ऑनलाइन सामने आए हैं। टिप्स्टर Evan Blass ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Oppo Reno 10 Pro+ की लीक तस्वीरें शेयर की हैं।

ओप्पो रेनो 10 प्रो+ को तीन कलर वेरिएंट- गोल्ड, ब्लैक और पर्पल में देखा जा सकता है। ओप्पो चीन की वेबसाइट पर स्मार्टफोन की लिस्टिंग से भी इसकी पुष्टि हुई है। लीक की गई इमेजों में एलईडी फ्लैश के साथ एक ओवल कैमरा डीप के अंदर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर ओप्पो ब्रांडिंग भी होगी।

---विज्ञापन---

Oppo K Series का डिज़ाइन रेंडर लीक

इसके अलावा टिपस्टर ने Oppo K11x नाम के एक नए Oppo K-सीरीज़ के स्मार्टफोन का डिज़ाइन रेंडर भी शेयर किया है। इस फोन ओप्पो K10x के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इसको बैक पैनल पर दो गोलाकार कैमरा मॉड्यूल में रखे गए ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करने के लिए दिखाया गया है।

कथित स्मार्टफोन को ग्रीन और स्काई ब्लू रंग में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा लगता है कि फोन में दायें किनारे पर पावर बटन है। हालांकि, अभी तक Oppo K11x पर कोई आधिकारिक शब्द नहीं आया है।

(https://www.vidaliaonion.org/)

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: May 21, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें