---विज्ञापन---

OPPO Reno 10 5G Series: 64MP कैमरे के साथ आ रहा है धांसू फोन! जानें लॉन्च डेट से लेकर सबकुछ…

OPPO Reno 10 5G Series Release Date in India: दिग्गज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपना नया मॉडल भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी जल्द ही ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। जबकि, ऑनलाइन लीक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 2, 2023 11:07
Share :
Oppo Reno 10 5G Series Release Date, oppo reno 10 series, oppo reno 10 pro plus, oppo reno 9, oppo reno 8, oppo reno 10 series 5g price flipkart, oppo reno 10 series 5g flipkart, oppo reno 10 series 5g launch date in india, oppo reno 10 gsmarena,

OPPO Reno 10 5G Series Release Date in India: दिग्गज फोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपना नया मॉडल भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी जल्द ही ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है।

हालांकि, अभी तक इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। जबकि, ऑनलाइन लीक के जरिए फोन की लॉन्चिंग से लेकर अन्य जानकारी सामने आई है। आइए ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 Series Price (Leaked)

ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज में ओप्पो रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो प्लस मॉडल शामिल होंगे। इस सीरीज की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। एक टिपस्टर ने सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।

टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार ओप्पो रेनो 10 की शरुआती कीमत भारत में करीब 30 हजार रुपये होगी। जबकि, ओप्पो रेनो 10 प्रो 40,000 रुपये और ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस 50,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।

---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 5G Series Availability in India

इसी साल मई में ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया था। जुलाई में ये सीरीज भारत में भी लॉन्च हो जाएगी। इसके ओप्पो रेनो 10 प्रो+ का भारतीय वेरिएंट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC के साथ आए गा। खरीदने के लिए ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा।

Oppo Reno 10 Pro Plus 5G Specs (Leaked)

फ्लिपकार्ट और ओप्पो के जरिए ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। इसके मुताबिक ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा 64MP का होगा। जबकि, दो अन्य कैमरे OIS के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर और 8MP के Sony IMX355 वाइड-एंगल सेंसर के साथ होंगे।

फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बात करें अगर लॉन्चिंग की तो अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गई है। जबकि, लीक में सामने आया है कि ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज जुलाई के मध्य तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 02, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें