---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले Oppo K11 5G के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि, जानकर आप भी कहेंगे, शानदार, जबरदस्त, धांसू!

Oppo K11 5G Launch Date Price in India: ओप्पो जल्द ही के सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से पहले ही आगामी ओप्पो के11 5जी की लॉन्च की पुष्टी कर दी गई है। चीन में ओप्पो के11 5जी को 25 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 22, 2023 08:51
Share :
oppo k11 pro, oppo k11 price, oppo k10 5g, oppo k11 pro price, oppo k11 flipkart, oppo k11 pro price in india, oppo k11 pro 5g, oppo k11 5g launch date in india, oppo k11 5g specifications, oppo

Oppo K11 5G Launch Date Price in India: ओप्पो जल्द ही के सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से पहले ही आगामी ओप्पो के11 5जी की लॉन्च की पुष्टी कर दी गई है। चीन में ओप्पो के11 5जी को 25 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है। लॉन्च तरीख नजदीक आ रही है और ओप्पो K11 5G की कई डिटेल्स सामने आ रही है।

ओप्पो ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर कई पोस्टर साझा किए हैं, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। कंपनी ने ओप्पो K11 5G पर डिस्प्ले डिटेल्स और चिपसेट की पुष्टि की है। आगामी हैंडसेट के स्नैपड्रैगन 782G SoC पर चलने की पुष्टि की गई है। आइए ओप्पो K11 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Oppo K11 5G Launch Date and Price

ओप्पो ने पहले ही घोषणा कर दी है कि ओप्पो K11 5G को 25 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत CNY 2,000 यानी करीब 22,900 रुपये बताई गई है। इसके ग्लेशियर ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर ऑप्शन की पुष्टी की गई है। ये फोन 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर के साथ आएगा।

ओप्पो K11 5G में OLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। ओप्पो ने चीन में अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

---विज्ञापन---

Oppo K11 5G Specifications Confirmed 

वीबो पर कई पोस्ट के माध्यम से ओप्पो ने ओप्पो K11 5G के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और SoC का खुलासा किया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन वाला OLED डिस्प्ले होगा। इसमें ब्लू लाइट स्क्रीन मिलेगा जो टीयूवी रीनलैंड प्रमाणन होगा।

टीजर इमेज में ये पतले बेज़ेल्स के साथ होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन को दिखाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G SoC होगा। इसके साथ 2.7GHz की क्लॉक स्पीड, 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की पुष्टि की गई है। ओप्पो का दावा है कि आगामी डिवाइस को AnTuTu प्लेटफॉर्म पर 7,19,702 प्वाइंट मिले हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 22, 2023 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें