---विज्ञापन---

80 रुपये दो, फोन लो… Oppo ने तो कमाल कर दिया, Find X8 Pro और Find X8 पर पेश किया गजब का ऑफर!  

Oppo Find X8 Pro Find X8 Price and Offer: ओप्पो ने हाल ही में Find X8 सीरीज को पेश किया है जिसकी आज से सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने लॉन्च ऑफर के साथ एक तगड़ा ऑफर पेश किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 3, 2024 12:58
Share :
Oppo Find X8 Pro Find X8 Price and Offer

Oppo Find X8 Pro Find X8 Price and Offer: ओप्पो की सबसे पॉपुलर Find X8 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है जिसमें Find X8 Pro और Find X8 को पेश किया गया है। फोन आज यानी 3 दिसंबर, 2024 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और कुछ रिटेल आउटलेट के माध्यम से आप ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन के साथ ऐसा ऑफर पेश किया है जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। जी हां, कंपनी इस फोन को सिर्फ 80 रुपये रोज देकर खरीदने का मौका दे रही है। ये ऑफर Find X8 पर दिख रहा है। चलिए इस ऑफर के बारे में जानें…

कीमत और लॉन्च ऑफर

पहले प्रो मॉडल की बात करें तो ओप्पो Find X8 Pro (16GB + 512GB) की कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स के साथ इसे आप सिर्फ 82,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। जबकि रेगुलर Find X8 दो वैरिएंट में आता है जिस पर कंपनी ये 80 रुपये वाला ऑफर दे रही है।

---विज्ञापन---

80 रुपये पर डे EMI का ऑप्शन

12GB + 256GB वैरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये रखा है लेकिन सेल में इसकी कीमत 69,999 हो गई है। बैंक और एक्सचेंज के साथ 13 हजार की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसका फाइनल प्राइस 57000 रुपये हो जाता है लेकिन आप फोन को 80 रुपये पर डे की EMI पर भी ले सकते हैं। इसी तरह का ऑफर 16GB + 512GB वैरिएंट पर मिल रहा है जहां से आप इस फोन को सिर्फ 92 रुपये पर डे की EMI पर खरीद सकते हैं।

Oppo Find X8 Pro Find X8 price and offer

---विज्ञापन---

एक्सटेंडेड वारंटी और जीरो डाउन पेमेंट  

कंपनी कुछ बैंक कार्ड्स पर 10 परसेंट का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है, 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और पुराने Oppo डिवाइस के लिए 8,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का मजा भी आप ले सकते हैं। प्री-बुकिंग में चुनिंदा फाइनेंसरों से एक्सटेंडेड वारंटी और जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे

Oppo Find X8 और Find X8 Pro: स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X8 Pro एक शानदार 6.78-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो एक अल्ट्रा-इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसका क्वाड-कैमरा सिस्टम मोबाइल फोटोग्राफी में बेस्ट है, जिसमें 50MP LYT808 प्राइमरी सेंसर, डुअल टेलीफोटो लेंस और 50MP 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। कैमरे की AI टेलीस्कोप जूम टेक्नोलॉजी 120x तक जूम ऑफर करती है, जो बेहतर AI एल्गोरिदम सपोर्ट करता है।

डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है, जिसे 3nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। फोन में 80W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,910mAh की बैटरी पूरे दिन के इस्तेमाल के लिए बेस्ट है, जो सिर्फ 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Oppo Find X8: छोटा पैकेट बड़ा धमाका

जबकि Oppo Find X8 थोड़ा छोटा लेकिन उतना ही प्रीमियम है, इसमें अल्ट्रा-नैरो बेजल के साथ 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर करता है। एक स्लीक फॉर्म फैक्टर में डिवाइस DSLR जैसी जूम एबिलिटीज देता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर है। डिवाइस में 80W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,630mAh की बैटरी है, जो 58 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 03, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें