---विज्ञापन---

12 अक्टूबर को मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है OPPO का ये मुड़ने वाला फोन, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा

Oppo Find N3 Flip Launch Date In India: ओप्पो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन फाइंड एन 3 फ्लिप की लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे IST पर एक इवेंट के दौरान ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप को भारत […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 7, 2023 23:38
Share :
Oppo Find N3 Flip Launch Date In India

Oppo Find N3 Flip Launch Date In India: ओप्पो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन फाइंड एन 3 फ्लिप की लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे IST पर एक इवेंट के दौरान ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप को भारत में पेश करेगा। ओप्पो का यह दूसरा फोल्डेबल डिवाइस होगा। इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में फाइंड एन2 फ्लिप को पेश किया था।

Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप को मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो सेकंड जेनरेशन के TSMC 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें 3GHz पर चलने वाला ARM Cortex X3 कोर, तीन Cortex-A715 परफॉर्मेंस कोर और चार Cortex-A510 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। SoC में AI कार्यों में सहायता के लिए मीडियाटेक APU 690 और हार्डवेयर-आधारित रे ट्रेसिंग के समर्थन के साथ ARM का इम्मोर्टल्स-G715 GPU है।

---विज्ञापन---

फाइंड एन3 फ्लिप में 12GB LPDDR5X रैम होगी, जो पिछली पीढ़ी के LPDDR5 से 33 प्रतिशत तेज बताई जा रही है। कैमरे की बात करें तो इस अपकमिंग फोन में सोनी IMX709 सेंसर के साथ-साथ AI स्मार्ट देखने को मिलेगा। फोल्डेबल फोन में 4,300mAh की बैटरी होगी, जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसे लेकर दावा किया गया है कि यह  केवल 56 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देती है।

यह भी पढ़ेंः सबसे सस्ते में मिल रहा है Oneplus 11 5G, खरीदने में न करें देर

---विज्ञापन---

कैमरा डिटेल्स

अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस अपकमिंग फाइंड एन3 फ्लिप में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फोल्डिंग डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। बाहरी डिस्प्ले संभवतः 3.26 इंच की हो सकती है। कैमरे को लेकर उम्मीद है कि इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 32 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 07, 2023 11:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें