---विज्ञापन---

Oppo Find N2 Flip दो डिस्प्ले, SuperVOOC चार्जिंग बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट!

Oppo Find N2 Flip Launch Price in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने 13 मार्च, सोमवार को देश में डेब्यू करने वाले लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च किया। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की घोषणा दिसंबर में चीन में की गई थी और पिछले महीने वैश्विक बाजारों में आया था। ओप्पो फाइंड […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 17:02
Share :
oppo find n2 flip price in india , oppo find n2, oppo find n2 flip price, oppo find n2 flip price India

Oppo Find N2 Flip Launch Price in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने 13 मार्च, सोमवार को देश में डेब्यू करने वाले लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च किया। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की घोषणा दिसंबर में चीन में की गई थी और पिछले महीने वैश्विक बाजारों में आया था।

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में 44W SuperVOOC चार्जिंग बैटरी का सपोर्ट मिलता है और ये फोन कई अन्य धांसू फीचर्स के साथ है। आइए ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की कीमत, उपलब्धता, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Oppo Find N2 Flip Price & Availability in India 

भारत में ओप्पो Find N2 Flip की कीमत 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 89,999 रुपये रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। इस फोल्डेबल फोन को यूके में GBP 849 (लगभग 83,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था, जबकि ये चीन में कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में CNY 5,999 (लगभग 71,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है।

Oppo Find N2 Flip Offers

हैंडसेट को एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर ऑप्शन में फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर्स और मेनलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से बेचा जाएगा। ग्राहक 5,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस (ओप्पो हैंडसेट पर) और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड्स, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर 5,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर का लाभ उठाकर हैंडसेट को 79,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िएभारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 का Motorola G73 5G फोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Oppo Find N2 Flip Specifications

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन को स्पोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 403ppi और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस बीच, कवर डिस्प्ले में 382×720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz की ताज़ा दर के साथ-साथ 250ppi की पिक्सेल डेंसिटी है।

ये एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है। ये क्लैमशेल फोल्डेबल फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC से लैस है, जिसे आर्म माली-G710 MC10 GPU और 8GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।

Oppo Find N2 Flip Camera & Battery

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, f/ के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX355 सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Oppo Find N2 Flip Features

हैंडसेट 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 14, 2023 10:00 AM
संबंधित खबरें