TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

6500mAh बैटरी वाले Oppo के दो वाटरप्रूफ फोन लॉन्च, कीमत से लेकर जानें सभी फीचर्स  

ओप्पो ने आज भारत में अपने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं जिसमें आपको जबरदस्त IP रेटिंग मिल रही है। इसके साथ ही फोन का कैमरा भी काफी ज्यादा शानदार है और रेगुलर मॉडल में तो 6500mAh की बैटरी मिल रही है।

ओप्पो ने भारत में अपनी नई F29 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो नए मॉडल पेश किए गए हैं जिसमें ओप्पो F29 5G और ओप्पो F29 प्रो 5G शामिल है। ये डिवाइस सीधे नथिंग फोन 3a, सैमसंग गैलेक्सी A36 और वनप्लस नॉर्ड 4 को टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि ये दोनों डिवाइस बड़ी बैटरी के साथ IP69 रेटिंग ऑफर करते हैं। जिसका मतलब है कि फोन वाटरप्रूफ होने वाला है। चलिए पहले इन दोनों डिवाइस की कीमत जानें...

Oppo F29, F29 Pro की भारत में कीमत

ओप्पो की इस सीरीज का हाई-एंड ओप्पो F29 प्रो 5G तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत 27,999 रुपये है, 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 29,999 रुपये है और टॉप-टियर 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इस बीच, स्टैंडर्ड ओप्पो F29 5G 8GB रैम/128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 23,999 रुपये और 8GB रैम/256GB वर्जन 25,999 रुपये में आता है।

Oppo F29, F29 Pro के सभी स्पेक्स

ओप्पो इन दोनों डिवाइस में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये डिवाइस मुश्किल कंडीशन का सामना करने के लिए बनाए गए हैं, क्योंकि ये IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जो धूल, पानी में डूबने और इन्हें वाटर जेट से बचाता है।

पावरफुल प्रोसेसर

प्रो वेरिएंट को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक के डाइमेंशन 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले रेनो 12 प्रो में भी था। यह मॉडल Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है और इसे तीन साल के Security Patch के साथ दो Android OS अपडेट की गारंटी दी जाती है। दूसरी ओर रेगुलर F29 5G, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है। ये भी पढ़ें: Poco C75 5G Review: सिर्फ 7,999 रुपये में आने वाला ये 5G फोन खरीदने लायक? खूबियां और कमियां पहले जान लें प्रो मॉडल में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जबकि F29 5G में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। दोनों फोन स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं। प्रो मॉडल में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि रेगुलर F29 5G में 6500mAh की बड़ी बैटरी है।

Oppo F29, F29 Pro के कैमरा फीचर्स

ओप्पो F29 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ ही सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सोनी फ्रंट कैमरा मिल रहा है। रेगुलर F29 5G में भी 50-मेगापिक्सल का सेंसर है, हालांकि इसमें सैमसंग के JN5 सेंसर का यूज किया गया है और इसमें 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---