---विज्ञापन---

OPPO F27 Pro Plus की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, पहले ही जान लें कीमत से लेकर कुछ खास फीचर्स

OPPO F27 Pro Plus Smartphone Launch Date Price in India: दिग्गज फोन निर्माता में से एक ओप्पो, जल्द ही अपना 5जी फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से अपने आगामी एफ27 प्रो प्लस 5जी की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है। आइए जानते हैं कि ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी में क्या-क्या खास मिल सकता है। 

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 7, 2024 12:58
Share :
OPPO F27 Pro Plus Launch Date Price in India
OPPO F27 Pro+

OPPO F27 Pro Plus Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में कई दिग्गज फोन निर्माता हैं जो अपने शानदार हैंडसेट को मार्केट में उतारते रहते हैं। उन्हीं कंपनियों में से एक ओप्पो भी है जो मिड रेंज फोन के लिए लोगों के बीच जाना जाता है। तरह-तरह के फीचर्स के साथ अपने बजट फ्रेंडली फोन को पेश करने वाली कंपनी ओप्पो जल्द अपना एक और नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने वाला है। आगामी ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी की लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुकी है और कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके हैं। हैंडसेट के लुक, तस्वीर, फीचर्स से लेकर कीमत तक का पता चल चुका है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ठप्पा नहीं मिला है। आइए ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OPPO F27 Pro+ Launch Date in India

ओप्पो ने एफ27 प्रो प्लस 5जी की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इसका एक माइक्रो पेज भी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर बनाया गया है और वहां भी लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। कंपनी के अनुसार ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी 13 जून 2024 को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से लॉन्च डेट के अलावा डिजाइन, कलर ऑप्शन्स समेत कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

---विज्ञापन---

OPPO F27 Pro+ Design 

जानकारी के लिए बता दें कि चीन मार्केट में ओप्पो ए 3 प्रो को अप्रैल में पेश किया गया था, जिसे ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी के रीब्रांडेड संस्करण के तौर पर जाना जा रहा है। कहा जा रहा है कि ओप्पो ए3 प्रो की तरह ही ओप्पो एफ27 प्रो प्लस का डिजाइन है। साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन भी ओप्पो ए3 प्रो की तरह होंगे।

ये भी पढ़ें- Recharge Plan: नहीं करना पड़ेगा बार-बार रिचार्ज, ये है Jio का खास प्लान

OPPO F27 Pro Plus Price and Availability in India

ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी को डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी जैसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फोन के दो वैरिएंट- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB RAM होंगे। कहा जा रहा है कि ये फोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 25000 रुपये से लेकर 35000 रुपये के बीच हो सकती है। ओप्पो एफ27 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन को भारत में ओप्पो की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Oppo F27 Pro+ 5G Key Specifications

ओप्पो की ओर से आगामी 5जी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी गई है। धूल-मिट्टी से लेकर पानी से सुरक्षित रखने के लिए  ये फोन IP69, IP68 और IP66 प्रमाणित है। फोन में 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ होगी। फोन का वजन 177 ग्राम और मोटाई में 7.89 मिमी होगा। अन्य स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हो चुके ओप्पो ए3 प्रो के जैसे हो सकते हैं।

संभावना है कि फोन में 5,000mAh बैटरी होगा, जो 67W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का हो सकता है, जो 120Hz फुल-एचडी+ AMOLED कर्व्ड स्क्रीन साथ हो सकता है। फिलहाल, फोन के बारे में ऑफिशियली तौर पर जानकारी आनी बाकी है।

ये भी पढ़ें- 2000 रुपये से कम के AC, गर्मी से दिलाएंगे राहत!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 07, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें