---विज्ञापन---

Oppo F23 5G की कीमत हुई कम! सिर्फ 1,250 रुपये में खरीद सकेंगे फोन, जानें ऑफर्स

Oppo F23 5G Price Discounts: कुछ दिन पहले ही ओप्पो का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। ओप्पो एफ23 5जी को अब लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ते में खरीदने का मौका है। 25 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च हुआ ये 5जी स्मार्टफोन अलग-अलग ऑफर्स के साथ कम कीमत में मिल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 7, 2024 20:35
Share :
oppo f23 5g price in india, oppo f23 5g review, oppo f23 5g 67w charger, oppo f23 5g amazon, oppo f23 5g gsmarena, oppo f23 5g launch, oppo f23 5g flipkart, oppo f23 5g 50 charge time

Oppo F23 5G Price Discounts: कुछ दिन पहले ही ओप्पो का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। ओप्पो एफ23 5जी को अब लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ते में खरीदने का मौका है। 25 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च हुआ ये 5जी स्मार्टफोन अलग-अलग ऑफर्स के साथ कम कीमत में मिल रहा है।

ओप्पो एफ23 5जी को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। बस इसके लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स को अप्लाई करना होगा। आइए ओप्पो एफ23 5जी पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Oppo F23 5G की कीमत हुई कम!

अमेजन के माध्यम से ओप्पो एफ23 5जी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां पर फोन का 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज 28,999 रुपये की जगह 24,998 रुपये में मिल रहा है। फोन की कीमत पर 14 प्रतिशत तक की छूट है। हालांकि, कीमत को और कम करने के लिए बैंक ऑफर को अप्लाई किया जा सकता है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करके 2500 रुपये की छूट पाई जा सकती है।

सबसे ज्यादा छूट पाने के लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाना पड़ेगा। ओप्पो एफ23 5जी पर 23,748 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इस ऑफर का पूरा फायदा उठा पाते हैं तो फोन की कीमत आपके लिए 1,250 रुपये हो सकती है। इसके लिए आपको पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा, जो अच्छे कंडिशन के साथ लेटेस्ट मॉडल में आता है।

---विज्ञापन---

Oppo F23 5G Specifications

भारत में ओप्पो एफ53 5जी को 15 मई 2023 को लॉन्च किया गया है। इसमें 6.72-इंच का FHD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ है। ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर ये फोन Android 13 पर चलाता है। इसमें सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5000mAh की बैटरी है।

ट्रिपल कैमरे के साथ आने वाला ये फोन 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ है। इसमें एक 2MP का माइक्रोस्कोप कैमरा और एक 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। इसमें फ्रंट कैमरा 32MP का है।

(hotcanadianpharmacy.com)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: May 18, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें