---विज्ञापन---

OPPO Diwali Offer: 27000 का 5G Smartphone सिर्फ 17,900 रुपये में! जल्दी करें कहीं निकल न जाए मौका!

OPPO Diwali Offer: ओप्पो फेस्टिव बोनान्जा (OPPO Festive Bonanza) सेल के जरिए 27 हजार का फोन सिर्फ 17,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 11, 2024 11:08
Share :
OPPO Diwali Offer
ओप्पो दिवाली ऑफर

OPPO Diwali Offer: क्या आप भी नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए हम खास दिवाली ऑफर लेकर आए हैं जिसे ओप्पो की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल, फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने दिवाली से पहले अपने स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया कंपनी की ओर से ओप्पो फेस्टिव बोनान्जा (OPPO Festive Bonanza) सेल की शुरुआत की गई है।

ओप्पो दिवाली सेल में फ्लैगशिप फोन से लेकर बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन छूट के साथ मिल रहे हैं। आज हम आपको इस सेल में लिस्टेड एक 27 हजार के 5G Smartphone के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सिर्फ 17,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

OPPO F27 5G Price Discount and Offers

ओप्पो एफ27 5जी फोन को दिवाली सेल के तहत सस्ते में बेचा जा रहा है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओप्पो एफ27 की कीमत 26,999 रुपये है। इसकी कीमत पर सीधा 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को बिना किसी ऑफर के अप्लाई किए 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OPPO F27 5G Festive Bonanza offers

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Shopping Utsav: 2000 रुपये से कम के 5 TWS Earbuds

कैसे सिर्फ 17,900 रुपये में मिलेगा फोन?

ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर ओप्पो एफ27 5जी स्मार्टफोन अलग-अलग ऑफर्स के साथ भी उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप 3,099 रुपये तक की छूट पा सकते हैं जिसके बाद आपके लिए ओप्पो एफ27 5जी की कीमत 17,900 रुपये तक हो सकती है। ग्राहकों को No Cost EMI के जरिए भी फोन खरीदने की सुविधा दी जा रही है।

OPPO F27 5G Key Specs

 रैम 8GB
 स्टोरेज 128GB / 256GB
 रियर कैमरा 50 MP + 2 MP
 फ्रंट कैमरा 32 MP
 बैटरी 5000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 14.0

ये भी पढ़ें- Vi Diwali Offer: ये है मुफ्त Netflix वाला सस्ता रिचार्ज प्लान! 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 11, 2024 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें