TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Oppo A1 5G: 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Oppo A1 5G Launch Date Price in India: ओप्पो का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन भारत में आने के लिए तैयार है। हालांकि, 12 अप्रैल बुधवार को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना ओप्पो ए1 5जी चीन में लॉन्च कर दिया है। इसका सिंगल वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारा गया है। हाल ही में फोन को गीकबेंच, टेना […]

Oppo A1 5G Launch Date Price in India: ओप्पो का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन भारत में आने के लिए तैयार है। हालांकि, 12 अप्रैल बुधवार को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपना ओप्पो ए1 5जी चीन में लॉन्च कर दिया है। इसका सिंगल वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारा गया है। हाल ही में फोन को गीकबेंच, टेना और चाइना टेलीकॉम जैसी प्रमाणन साइटों पर देखा गया था, जिससे फोन के लॉन्चिंग की जानकारी मिल रही थी। आखिरकार चीन में ओप्पो ए1 5जी लॉन्च हो ही गया। फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित है और ये 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं कि भारत में कब तक ओप्पो ए1 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होगा? और इस फोन में क्या विशेषताएं हो सकती हैं?
और पढ़िए - इन 5 फ्री Dating Apps से आप भी ढूंढ सकते हैं दोस्त

Oppo A1 5G Launch Date Price in India

मिली जानकारी के मुताबिक ओप्पो ए1 5जी को भारत में 17 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि इसका 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज 20,690 रुपये में भारत में लॉन्च हो सकता है।

Oppo A1 Price

चीन में ओप्पो ए1 5जी का सिंगल वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज पेश किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,800 रुपये) है। कंपनी ने अभी तक मॉडल के वैश्विक या भारतीय संस्करण की योजनाओं की पुष्टि नहीं की है। हैंडसेट को कैबेरिया ऑरेंज, ओशन ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Oppo A1 5G Specifications

इस फोन में 6.71-इंच फुल HD+ (2400 × 1080) LCD डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz तक है, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और पिक्सल डेनसिटी 391 ppi है। डिस्प्ले 680 निट्स की चरम स्थानीय चमक भी प्रदान करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित, Oppo A1 5G भी 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Android 13-आधारित ColorOS 13 के साथ आता है।

Oppo A1 5G Camera & Battery

डिवाइस के डुअल रियर कैमरा यूनिट में एक एलईडी फ्लैश पैनल के साथ एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसमें फ्रंट कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है।
और पढ़िए - OnePlus Nord 3 जल्द हो सकता है लॉन्च, आ गईं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी!
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी कथित तौर पर एक 300W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सिस्टम पर भी काम कर रही है जिसे 4,450mAh बैटरी (सामान्य 4,600mAh बैटरी) के साथ जोड़ा गया है, जिसे इस साल के अंदर लॉन्च करने की उम्मीद है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.