OnePlus का नया 4K Android TV भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
OnePlus TV 55 Y1S Pro Launch Price in India: वनप्लस ने भारत में एक नया एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो 55 इंच साइज और 4के यूएचडी डिस्प्ले के साथ है। यह फुल-रेंज स्पीकर्स और ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ आता है। कंपनी ने इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए हैं। कंपनी ने इस टीवी को वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रोनाम दिया है। यह खूबसूरत बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro Availability in India
इस टीवी की बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और सभी प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से की जाएगी। इस टीवी की बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और सभी प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से की जाएगी।
और पढ़िए - Infinix Zero Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा 200MP तक कैमरा और भी बहुत कुछ
OnePlus TV 55 Y1S Pro Price Discount Offers
वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रो की कीमत भारत में 39,999 रुपये रखी गई है। इसकी सेल 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तौर पर इस स्मार्ट टीवी पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ICICI बैंक कार्ड के साथ ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ 25 दिसंबर तक ही वैध है। इसके अलावा कंपनी सभी प्रमुख बैंक ट्रांजेक्शन पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro Specifications and Features
वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रो में 10-बिट कलर डेप्थ के साथ 4K UHD डिस्प्ले है। इसमें HDR10+, HDR10 और HLG का भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
वनप्लस के इस टीवी में एडवांस गामा इंजन दिया गया है, जो डायनामिक कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ अल्ट्रा-क्लियर कंटेंट डिलीवर करने के लिए विजुअल्स को स्मार्ट तरीके से ट्यून करता है। इसमें MEMC तकनीक भी दी गई है। यह स्मूथ और यथार्थवादी गति प्रदान करता है।
और पढ़िए - Wind Generator: अब बेफिक्र होकर चलाएं कोई भी डिवाइस, नहीं आएगा बिजली का बिल
वनप्लस टीवी 55 वाई1एस प्रो में Android TV 10.0 आधारित OxygenPlay 2.0 दिया गया है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। किड्स मोड का यह फीचर भी दिया गया है। इससे यूजर्स बच्चे के कंटेंट देखने को कंट्रोल कर सकते हैं। ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ, 230 से अधिक लाइव चैनलों तक पहुंच उपलब्ध है।
OnePlus TV 55-इंच में डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस देता है। इसमें 24W आउटपुट के साथ फुल-रेंज स्पीकर हैं। वनप्लस के मुताबिक ये स्मार्ट टीवी संतुलित साउंड प्रोफाइल और सिनेमाई ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.