TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

OnePlus Pad Go 2 के ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे होश, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

OnePlus Pad Go 2 को भारत में OnePlus 15R के साथ लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट 12.1-इंच 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ आता है। जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल.

OnePlus Pad Go 2 लॉन्च.

OnePlus Pad Go 2: OnePlus ने भारत में OnePlus Pad Go 2 को OnePlus 15R स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर दिया है. यह टैबलेट उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जो बड़ी स्क्रीन, तेज परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी और लेटेस्ट AI फीचर्स एक ही डिवाइस में चाहते हैं. 5G सपोर्ट, 120Hz डिस्प्ले और मजबूत बैटरी के साथ OnePlus Pad Go 2 मिड-रेंज टैबलेट सेगमेंट में मजबूत दावेदारी पेश करता है.

भारत में कीमत और उपलब्धता

---विज्ञापन---

भारत में OnePlus Pad Go 2 की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Wi-Fi वेरिएंट मिलता है. 256GB स्टोरेज वाला Wi-Fi मॉडल 29,999 रुपये में आता है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला 5G वेरिएंट 32,999 रुपये में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये की लिमिटेड टाइम छूट मिल रही है, जिससे शुरुआती कीमत 23,999 रुपये रह जाती है. टैबलेट 18 दिसंबर से Amazon, OnePlus India वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

---विज्ञापन---

OnePlus Pad Go 2 के टॉप-5 फीचर्स

12.1 इंच की बड़ी और शार्प डिस्प्ले

OnePlus Pad Go 2 में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 2.8K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसका 7:5 आस्पेक्ट रेशियो पढ़ने और मल्टीटास्किंग के लिए काफी आरामदायक है. स्क्रीन को TUV Rheinland से लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है.

Photo- OnePlus

पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इस टैबलेट में 10,050mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक करीब 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और लगभग 60 दिन का स्टैंडबाय दे सकती है. चार्जिंग के लिए इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है.

Photo- OnePlus

5G कनेक्टिविटी का विकल्प

OnePlus Pad Go 2 का टॉप वेरिएंट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसका मतलब है कि यूजर्स बिना Wi-Fi के भी तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकते हैं. जो लोग टैबलेट को काम, पढ़ाई या ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह फीचर काफी काम का है.

Photo- OnePlus

स्टायलस सपोर्ट से बढ़ी क्रिएटिविटी

यह टैबलेट OnePlus Pad Go 2 Stylo को सपोर्ट करता है, जिसे अलग से खरीदा जा सकता है. इस स्टायलस में 4,096 लेवल की प्रेशर सेंसिटिविटी दी गई है. कंपनी के अनुसार, स्टायलस एक बार चार्ज करने पर करीब 20 घंटे तक चल सकता है और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.

Photo- OnePlus

Open Canvas और AI फीचर्स

OnePlus Pad Go 2 में OxygenOS 16 दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड है. इसमें Open Canvas फीचर मिलता है, जिससे एक साथ दो ऐप स्प्लिट स्क्रीन में और तीसरा ऐप फ्लोटिंग विंडो में चलाया जा सकता है. इसके अलावा AI Writer, AI Recorder और Google Gemini जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो काम और पढ़ाई दोनों को आसान बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- OnePlus 15R लॉन्च: 7400mAh बैटरी वाले फ्लैगशिप फोन की इतनी है कीमत, जानें क्या है धांसू फीचर्स


Topics:

---विज्ञापन---