---विज्ञापन---

Independence Day सेल में OnePlus स्मार्टफोन का धड़ाम गिरा Price! देखें 3 बेहतरीन डील्स

OnePlus Independence Day Sale: वनप्लस Independence Day सेल में कई स्मार्टफोन्स पर छूट दे रहा है। इसमें OnePlus Open से लेकर लेटेस्ट Nord 4 शामिल है। चलिए कुछ बेहतरीन डील्स जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 14, 2024 12:29
Share :
OnePlus Independence Day Sale

OnePlus Independence Day Sale: वनप्लस ने स्वतंत्रता दिवस सेल की घोषणा कर दी है, जो कंपनी की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है। ब्रांड ने खुलासा किया है कि यही डील Amazon और अन्य ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगी। ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, वनप्लस ओपन, वनप्लस 12, वनप्लस नॉर्ड 4 पर इस सेल में बंपर छूट मिल रही है। वनप्लस डिवाइस पर नए ऑफर की कीमतें 31 अगस्त तक वैलिड हैं। चलिए इन डील्स के बारे में जानें…

OnePlus Nord 4 पर छूट  

वनप्लस नॉर्ड 4 के खरीदार 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए ICICI और OneCard बैंक पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट ले सकते हैं। जबकि हाई स्टोरेज मॉडल पर 3,000 रुपये की छूट ले सकेंगे। वनप्लस नॉर्ड CE 4 के खरीदार ऊपर बताए गए बैंक कार्ड ऑफर पर 3,000 रुपये की बैंक छूट ले सकते हैं। इसी तरह, जो लोग वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट खरीदना चाहते हैं, वे 2,000 रुपये की बैंक कार्ड छूट ले सकेंगे।

OnePlus Independence Day Sale

ये भी पढ़ें : लो जी! आ गया Google का पहला Foldable Phone, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

OnePlus Open पर डिस्काउंट ऑफर

वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन पर भी भारी छूट दे रहा है। फोल्डेबल डिवाइस 20,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। वनप्लस ओपन का एक्चुअल प्राइस 1,39,999 रुपये है। जबकि बैंक ऑफर के बाद फोन आपको सिर्फ 1,19,999 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा, ग्राहक वनप्लस ओपन पर 8,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं, जो कीमत को 1,11,999 रुपये तक कम कर देगा।

OnePlus 12

OnePlus 12 पर डिस्काउंट ऑफर  

वनप्लस 12 खरीदार इस डिवाइस को बिना किसी बैंक ऑफर के 59,999 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं, जो 64,999 रुपये से कम है। कंपनी डिवाइस के लॉन्च प्राइस पर फ्लैट छूट दे रही है, लेकिन, यह ऑफर सिर्फ 15 अगस्त तक ही उपलब्ध है। इसके खत्म होने के बाद भी लोगों के पास चुनिंदा बैंक कार्ड पर 7,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट ऑफर पाने का मौका होगा और हैंडसेट अपनी असली कीमत पर ही उपलब्ध रहेगा। इस फ्लैगशिप फोन पर 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस ऑफर भी मिल रहा है। जबकि वनप्लस 12R को सिर्फ 1,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 14, 2024 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें