---विज्ञापन---

OnePlus का ये 5G Smartphone मिल रहा है कौड़ियों के दाम, ये रही वजह

OnePlus 5G Smartphone Price Discounts: इस समय का लेटेस्ट नेटवर्क 5जी है और कई फोन निर्माता कंपनी इस नेटवर्क सपोर्ट के नए फोन पेश कर रही हैं। ये ही कारण है कि आजकल ज्यादा लोग 5जी स्मार्टफोन खरीदने में रुची रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 8, 2023 12:14
Share :
OnePlus 5G, OnePlus, Nord CE 3 Lite 5G, OnePlus 5G Smartphone, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Smartphone, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Specs

OnePlus 5G Smartphone Price Discounts: इस समय का लेटेस्ट नेटवर्क 5जी है और कई फोन निर्माता कंपनी इस नेटवर्क सपोर्ट के नए फोन पेश कर रही हैं। ये ही कारण है कि आजकल ज्यादा लोग 5जी स्मार्टफोन खरीदने में रुची रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

दरअसल, वनप्लस का 5जी स्मार्टफोन (OnePlus 5G Smartphone Deals) आप आधे दाम में खरीद सकते हैं। 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला वनप्वल नोर्ड सीई3 लाइट असल कीमत से काफी कम दाम में मिल रहा है। इस फोन पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए वनप्वल नोर्ड सीई3 लाइट 5जी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

OnePlus Nord CE 3Lite 5G Price & Discounts

वनप्लस का नोर्ड सीई3 लाइट 5जी स्मार्टफोन ऑफर्स के जरिए असल कीमत से काफी कम में मिल रहा है। अमेजन के माध्यम से फोन को सस्ते में बेचा जा रहा है। अमेजन से आप नोर्ड सीई3 लाइट 5जी को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि, बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए इसकी कीमत पर अधिक छूट पा सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3Lite 5G Bank Offer

वनप्लस का नोर्ड सीई3 लाइट 5जी बैंक ऑफर के जरिए भी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यहां पर अलग-अलग कार्ड पर छूट दी जा रही है। लिस्टिंग के मुताबिक अगर आप HSBC कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 250 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको EMI ऑप्शन के साथ भी फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। सिर्फ 955 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ आप फोन ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

OnePlus Nord CE 3Lite 5G Exchange Offer

अमेजन पर नोर्ड सीई3 लाइट को एक्सचेंज ऑफर के जरिए भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। यहां पर 18,800 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ फोन बेचा जा रहा है। हालांकि, एक्सचेंज छूट का लाभ पाने के लिए आपको एक पुराना फोन बदलना होगा, जिसकी कंडीशन अच्छी होगी।

इस तरह से आपको एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा मिल सकेंगे। ऐसे में नोर्ड सीई3 लाइट 5जी की कीमत आपके लिए 1,100 रुपये पड़ सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 08, 2023 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें