OnePlus 13T के लॉन्च से पहले इसके कई धमाकेदार फीचर्स सामने आ गए हैं। 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाले इस फोन की डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी खुद कंपनी ने शेयर की है। OnePlus 13T, OnePlus 13 का छोटा वर्जन होगा, लेकिन इसमें कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है। दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट चिपसेट के साथ ये फोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है।
डिस्प्ले होगा जबरदस्त
OnePlus 13T में 6.32 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन दी जाएगी जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (1216×2640 पिक्सल) होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 460ppi पिक्सल डेंसिटी और 100% DCI-P3 कलर कवरेज के साथ आएगा। साथ ही HDR10+, HDR Vivid और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलेगा जिससे वीडियो और गेमिंग का अनुभव काफी शानदार रहेगा।
खुद की टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले
OnePlus का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले उनकी खुद की डिवेलप की गई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर तैयार हुआ है। इसमें ‘P2 डिस्प्ले चिप’ और ‘Bright Eye Protection 2.0’ टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे आंखों पर कम असर होगा और लंबे समय तक इस्तेमाल में भी आराम रहेगा।
धूप में भी दिखेगा स्क्रीन
OnePlus 13T में ‘Sun Display’ मोड दिया गया है जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से पढ़ी जा सकेगी। इसके अलावा इसमें ‘Rain Touch 2.0’ और ‘Glove Touch’ फीचर्स भी हैं जिससे बारिश या दस्ताने पहनकर भी फोन इस्तेमाल करना आसान होगा।
कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर भी शानदार
फोन में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 4x लॉसलेस जूम सपोर्ट करेगा। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6,260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलेगा और इसमें वाई-फाई G1 चिप गेमिंग के लिए दी गई है। OnePlus 13T का वजन 185 ग्राम होगा और इसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह नया Shortcut Key दिया गया है। OnePlus 13T चीन में 24 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय अनुसार 12 बजे) लॉन्च होगा। ये फोन तीन रंगों Cloud Ink Black, Morning Mist Grey और Powder Pink में आएगा।