---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब फ्री में मिलेगा ChatGPT का Deep Research फीचर, लेकिन शर्तें लागू

OpenAI का Deep Research फीचर अगर फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होता है तो यह एक बड़ा बदलाव होगा। इससे रिसर्च और डेटा कलेक्शन का काम बहुत आसान और तेज हो जाएगा। अगर OpenAI इसे लागू करता है तो यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो गहराई से रिसर्च करना चाहते हैं, लेकिन महंगे प्लान्स नहीं ले सकते।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 2, 2025 16:47
deep research
deep research

OpenAI जल्द ही अपने पावरफुल “Deep Research” फीचर को फ्री यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर सकता है। अभी यह सुविधा सिर्फ Pro, Plus, और Team प्लान वाले यूजर्स को ही मिल रही है। लेकिन अगर यह अपडेट आता है, तो फ्री यूजर्स भी इस एडवांस रिसर्च टूल का फायदा उठा पाएंगे, हालांकि इसमें कुछ सीमाएं हो सकती हैं।

क्या है Deep Research फीचर?

Deep Research एक ऐसा AI टूल है जो किसी भी टॉपिक पर गहराई से रिसर्च करके उसका डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर सकता है। यह OpenAI के कस्टम o3 मॉडल से चलता है और इंटरनेट पर ऑटोमेटिकली सर्च कर के जरूरी जानकारी इकट्ठा करता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो फाइनेंस, साइंस, पॉलिसी या इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में गहन शोध करते हैं।

---विज्ञापन---

जल्द आ सकता है फ्री यूजर्स के लिए

AI एक्सपर्ट टिबोर ब्लाहो ने OpenAI की एक वेबकास्ट की जानकारी शेयर की जिसमें कंपनी की टेक्निकल स्टाफ मेंबर ईसा फुलफोर्ड ने इस फीचर को फ्री यूजर्स तक पहुंचाने की बात कही। हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

कुछ लिमिटेशन भी रहेंगी

अगर यह फीचर फ्री यूजर्स के लिए आता भी है, तो इस पर कुछ कड़े रेट लिमिट्स हो सकते हैं। Deep Research बहुत ज्यादा GPU पावर इस्तेमाल करता है, इसलिए OpenAI इसे हर यूजर के लिए अनलिमिटेड नहीं कर सकता। ऐसा संभव है कि फ्री यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने के लिए हर महीने कुछ सीमित मौके मिलें।

---विज्ञापन---

क्यों हो रही है देरी?

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि फिलहाल कंपनी अपने सर्वर लोड को मैनेज करने में लगी है। हाल ही में आए नए इमेज जेनरेशन फीचर की भारी डिमांड के कारण सर्वर पर ज्यादा दबाव बढ़ गया है, इसलिए Deep Research का फ्री वर्जन लॉन्च होने में कुछ समय लग सकता है। अगर यह फीचर फ्री यूजर्स को मिलता है तो उन्हें मैन्युअल रिसर्च में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। Deep Research AI खुद ही डेटा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करेगा जिससे रिसर्च करने वालों का काम आसान हो जाएगा। अब देखना होगा कि OpenAI इस अपडेट को कब तक रोलआउट करता है और इसमें फ्री यूजर्स के लिए कितनी सुविधाएं दी जाती हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2025 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें