---विज्ञापन---

Nothing Phone 2 भारत के इस शहर में ऑफलाइन खरीद के लिए होगा उपलब्ध, जानें लॉन्च डेट से लेकर सबकुछ

Nothing Phone 2 Release Date Price in India: लंदन स्थित नथिंग फोन निर्माता कंपनी भारत सहित वैश्विक बाजारों में अपना लेटेस्ट फोन 11 जुलाई को लॉन्च करेगी। नथिंग फोन 2 को लॉन्च करने के कुछ दिन बाद खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। जबकि, प्री-ऑर्डर के लिए मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 8, 2023 08:23
Share :
nothing phone 2 release date, nothing phone (2), nothing phone 2 price, nothing phone, nothing phone 2 launch date, nothing phone 2 price in india flipkart, nothing phone 2, nothing phone 2 design,

Nothing Phone 2 Release Date Price in India: लंदन स्थित नथिंग फोन निर्माता कंपनी भारत सहित वैश्विक बाजारों में अपना लेटेस्ट फोन 11 जुलाई को लॉन्च करेगी। नथिंग फोन 2 को लॉन्च करने के कुछ दिन बाद खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। जबकि, प्री-ऑर्डर के लिए मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि नथिंग फोन 2 भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर वर्तमान में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हैं। हालांकि, अब इस फोन को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर भी देखा गया है, जहां से ये खरीदा भी जा सकता है।

---विज्ञापन---

Nothing Phone (2) Offline Availability in India

जी हां, ऑनलाइन उपलब्धता के अलावा नथिंग फोन 2 ऑफलाइन खरीदने की उपलब्ध है। नथिंग ड्रॉप्स नामक पॉप-अप स्टोर (Nothing Drop Pop-Up Store) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से फोन खरीदने की अनुमति दे रहा है। भारत में ग्राहक बेंगलुरु में एक पॉप-अप स्टोर के माध्यम से नवीनतम हैंडसेट और नथिंग ईयर 2 ब्लैक कलर वेरिएंट खरीद सकते हैं।

बेंगलुरु में शुरू हो रहा नथिंग ड्रॉप्स पॉप-अप स्टोर

कार्ल पेई (carl pei) के नेतृत्व वाला यूके ब्रांड बेंगलुरु में एक पॉप-अप स्टोर स्थापित कर रहा है जहां उपयोगकर्ता आगामी नथिंग फोन 2 और नथिंग ईयर 2 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स का लेटेस्ट ब्लैक कलर वेरिएंट खरीद सकते हैं। ये भारत में नथिंग का पहला नथिंग ड्रॉप्स स्थान है। कंपनी व्यक्तिगत तौर पर प्रोडक्ट खरीदने वाले ग्राहकों को सुविधाएं और टीम मेंबर्स से मिलने का मौका भी दे रही है।

---विज्ञापन---

इस दिन प्रोडक्ट को ऑफलाइन खरीदने का मौका

बेंगलुरु के नथिंग ड्रॉप्स लोकेशन पर नथिंग फोन 2 और ईयर 2 ब्लैक के साथ-साथ नथिंग ईयर स्टिक, नथिंग पावर 45W चार्जर और नथिंग फोन 2 एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें आप बेंगलुरु के नथिंग ड्रॉप्स लोकेशन पर 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे से लुलु मॉल, गोपालपुरा, बिनीपेटे में खरीद सकते हैं। हालांकि, ये पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।

Nothing Drop Pop-Up Store Availability

नथिंग ड्रॉप्स पॉप-अप स्टोर को बेंगलुरु में 14 जुलाई को उपलब्ध किया जाएगा। जबकि, 13 जुलाई से 15 जुलाई तक पेरिस, लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई, कुआलालंपुर और बर्लिन में भी नथिंग ड्रॉप्स पॉप-अप स्टोर उपलब्ध होंगे।

Nothing Phone (2) Launch Date in India

नथिंग फोन 2 को भारत समेत अन्य देशों में 11 जुलाई को रात 8:30 बजे एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। ये इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 08, 2023 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें