---विज्ञापन---

Nothing Phone 2 की फर्स्ट इमेज लीक, देखकर आप भी हो सकते हैं दीवानें!

Nothing Phone 2 Release Date in India: भारत में नथिंग फोन (1) काफी पसंद किया जाता है, जिसका कारण फोन का सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि फीचर्स भी हैं। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ नथिंग फोन 1 का अब दूसरा अपग्रेड मॉडल आने की तैयारी में है। सभी को आगामी नथिंग फोन 2 का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 24, 2023 16:13
Share :
Nothing, Nothing Phone (2), Nothing Phone (2) Launch, Nothing Phone (2) Release Date, Nothing Phone (2) Launch Date, Nothing Phone 2 Features,

Nothing Phone 2 Release Date in India: भारत में नथिंग फोन (1) काफी पसंद किया जाता है, जिसका कारण फोन का सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि फीचर्स भी हैं। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ नथिंग फोन 1 का अब दूसरा अपग्रेड मॉडल आने की तैयारी में है। सभी को आगामी नथिंग फोन 2 का काफी इंतजार है। इसका डिजाइन या लुक कैसा होगा, इस पर ज्यादातर लोगों की नजरें टिकी हुईं हैं।

ये भी पढ़ेंः Oppo K11x हुआ लॉन्च, बजट फ्रेंडली कीमत के साथ मिले कई शानदार फीचर्स! जानिए

---विज्ञापन---

वहीं, नथिंग फोन 2 लॉन्च होने से पहले लीक के जरिए सामने आ चुक है। आने वाले कुछ दिनों में नथिंग फोन (2) पेश कर दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही इसके डिजाइन डिटेल्स सामने आ चुके हैं। लीक तस्वीर को देखकर ये तो कहा जा सकता है कि फोन अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कई गुणा शानदार होने वाला है।

Nothing Phone 2 की पहली तस्वीर आई सामने

नथिंग फोन निर्माता कंपनी के मालिक Carl Pei द्वारा पहले ही नथिंग फोन 2 की कुछ डिटेल्स साझा कर दी गई है। हालांकि, अब फोन के बारे में लीकस्टर्स द्वारा भी कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं। डिजिटल क्रिएटर ‘4RMD’ द्वारा नथिंग फोन 2 का एक रेंडर डिजाइन तैयार किया गया है, जिससे पता चल सकता है कि आगामी फोन कैसे दिख सकता है।

---विज्ञापन---

नथिंग फोन (1) से अलग मिलेगा कैमरा मॉड्यूल 

डिजिटल क्रिएटर द्वारा नथिंग फोन (2) के डिजाइन को लीक किया गया है, जिससे पता चलता है कि नथिंग फोन (1) की तुलना में नथिंग फोन (2) का कैमरा अलग है। इसका कैमरा होरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ है, जिसमें प्रीमियम फील देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro 5G Series जल्द होने वाला भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन्स

Carl Pei की ओर नथिंग फोन 2 को लेकर पुष्टी की गई है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसके अलावा फोन का टेस्ट भी किया गया था जिससे ये पता चलता है कि नथिंग फोन 1 की तुलना में ये अधिक स्पीड वाला स्मार्टफोन है। इसमें रॉ एचडीआर और 60 एफपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग जैसी एडवांस कैमरा फीचर्स मिलेंगे। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नथिंग फोन (2) के बारे में काफी कुछ पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 24, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें