---विज्ञापन---

एक दो नहीं, Nothing ला रहा 3 तगड़े फोन, 80 हजार वाले iPhone का खास फीचर मिलेगा सस्ते में

Nothing Launch Phone (3) Series in 2025: नथिंग जल्द ही एक दो नहीं बल्कि 3 नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें 80 हजार वाले iPhone का खास फीचर सस्ते में मिलेगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 2, 2024 15:48
Share :
Nothing Launch Phone (3) Series in 2025

Nothing Launch Phone (3) Series in 2025: स्मार्टफोन कंपनी नथिंग इन दिनों अपने नए लाइन-अप पर काम कर रहा है। लीक्स में कहा जा रहा है कि यह 2025 में अपने तीन डिवाइस लॉन्च करेगा। इस लाइन-अप में इस बार नथिंग फोन (3) शामिल होने की उम्मीद है। फ्लैगशिप मॉडल के साथ कंपनी नथिंग फोन (3a) और फोन (3a) प्लस या प्रो भी जारी कर सकती है।

बता दें कि इसके पिछले मॉडल नथिंग फोन (2) को जुलाई 2023 में और नथिंग फोन (2a) को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस बार ये एक साथ आने की उम्मीद है। एक्स पर एक टिपस्टर ने लीक किया कि कंपनी अभी तीन नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। लीक से उनके रिलीज होने की टाइम लाइन के बारे में भी जानकारी मिलती है। यह लीक्स गीकबेंच पर नथिंग फोन (3) के दिखने के बाद आए हैं। X पर टिपस्टर @heyitsyogesh के अनुसार, इन फोन्स को 2025 की पहली छमाही में पेश किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Nothing Phone 3: लीक हुए फीचर्स

A059 मॉडल नंबर से पहचाने जाने वाले नए स्मार्टफोन्स को हाल ही में गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर देखा गया था, जैसा कि 91मोबाइल्स ने रिपोर्ट किया है। इस डिवाइस के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नथिंग फोन (3) है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसे 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। गीकबेंच पर, इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,149 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,813 स्कोर हासिल किए हैं। लिस्टिंग यह भी कंफर्म करती है कि फोन Android 15 पर चलेगा जो नथिंगओएस 3.0 कस्टम स्किन के साथ आएगा।

Image

---विज्ञापन---

एक सस्ता तो एक होगा पावरफुल मॉडल

यह नथिंग फोन (2) से एक बदलाव को दिखाता है, जो स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC वाला एक हाई-एंड मॉडल था। नथिंग फोन (3) फोन (1) की तरह ही मिड-रेंज प्राइस में वापस आ सकता है। हालांकि, यह फोन (3) सीरीज के बेस वर्जन का है, क्योंकि दो मॉडल वेरिएंट- A059 और A059P- हाल ही में IMEI डेटाबेस में पाए गए थे, जिसमें A059P एक पावरफुल प्रो मॉडल है।

iPhone जैसा मिलेगा एक्शन बटन

Nothing Phone 3

इसके अलावा आने वाले फोन में एक्शन बटन और 6.5 इंच का डिस्प्ले भी हो सकता है, जबकि प्रो वर्जन में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है। एक्शन बटन iPhone की तरह ही काम करने की उम्मीद है। यह कस्टमाइजेबल बटन यूजर्स को बेहतर कंट्रोल देगा, जिससे उन्हें ऐप लॉन्च करने, सेटिंग्स को टॉगल करने और अपने काम को पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा मिलेगी। अगर प्रोसेसर की अफवाहें सच साबित होती हैं, तो फोन का मिड-रेंज सेगमेंट भी वापस आ जाएगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 02, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें