---विज्ञापन---

Nokia ला रहा है एक साथ दो किफायती स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान!

Nokia upcoming Smartphones: भारतीय बाजार में नोकिया अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगातार लगा हुआ है। ये ही कारण है कि कंपनी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले फोन ला रही है। भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी पिछले महीनों में कई फोनों को पेश किया है। वहीं, अब नोकिया आने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 9, 2023 11:30
Share :
Nokia c300 and c110 price in india launch date, Nokia c300 and c110 price in india flipkart, Nokia c300 and c110 price in india 2023, Nokia c300, Nokia c110

Nokia upcoming Smartphones: भारतीय बाजार में नोकिया अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगातार लगा हुआ है। ये ही कारण है कि कंपनी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले फोन ला रही है। भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी पिछले महीनों में कई फोनों को पेश किया है।

वहीं, अब नोकिया आने वाले दिनों में अपने दो धांसू फोनों को पेश करेगी। मजबूत फोनों को लॉन्च करने के लिए तो कंपनी हमेशा से प्रसिद्ध रही है, लेकिन इस बार कंपनी किफायती और धांसू फीचर्स के साथ भी जानी जा सकती है।

---विज्ञापन---

जी हां, नोकिया सी300 (Nokia C300) और सी110 (Nokia C110) नामक फोन को भारत में पेश कर सकती है। फिलहाल, दोनों फोनों को US में लॉन्च किया गया है। ऐसे में दोनों फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं, जिससे पता चला है कि ये IP52 रेटिंग वाले फोन पानी और धूल में भी बेहतरीन तरह से काम कर सकेंगे। आइए नोकिया सी300 और नोकिया सी110 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nokia C300 and Nokia C110

नोकिया सी300 और सी110 भारत में 06 जुलाई 2023 को पेश हो सकता है। 10 हजार रुपये से कम में फोन को पेश किया जा सकता है। नोकिया सी300 के ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन होने की उम्मीद है। दोनों फोन अधिक एडवांस फीचर्स के साथ हो सकता है। इनमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। साथ में IP52 की रेटिंग मिलेगी जो वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आएगा।

---विज्ञापन---

Nokia C300 Specs

नोकिया सी300 के खासियत की बात करें तो इसमें 4,000mAh की बैटरी है। फोन को फुल चार्ज करने के बाद पूरे एक दिन बैटरी चल सकती है। ये फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आता है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट मिलेगा। इसमें 13MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

Nokia C110 Specs

नोकिया C110 में IP52 की रेटिंग है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ है। इसमें 3000 mAh की छोटी बैटरी है, जो समान्य इस्तेमाल के साथ पूरे दिन काम कर सकती है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 09, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें