TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Nokia Upcoming Smartphones: नोकिया जल्द ला रहा है दो धांसू स्मार्टफोन, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

Nokia Upcoming Smartphones in India: स्मार्टफोन बाजार में नोकिया धीरे-धीरे अपने पैर पसारने की पूरी कोशिश में है। नोकिया ने अपना लॉगो बदलने के साथ ही स्मार्टफोन में दमदार एंट्री करने की ठान ली है। बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) के दौरान कंपनी की ओर से अपने आगामी फोन नोकिया मैजिक एक्स […]

Nokia Upcoming Smartphones in India: स्मार्टफोन बाजार में नोकिया धीरे-धीरे अपने पैर पसारने की पूरी कोशिश में है। नोकिया ने अपना लॉगो बदलने के साथ ही स्मार्टफोन में दमदार एंट्री करने की ठान ली है। बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) के दौरान कंपनी की ओर से अपने आगामी फोन नोकिया मैजिक एक्स और नोकिया सी99 (Nokia C99 Launch Date in India) की घोषणा की है। हालांकि, फोन को अभी तक भारत या अन्य बाजारों में लॉन्च नहीं किया है। फोन के बारे में काफी कुछ डिटेल्स लीक्ड हो चुकी हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। और पढ़िए –Maxima Max Pro Sky: 2 हजार रुपये से कम की शानदार स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए खासियत

Nokia C99 Smartphone Launch Date Price in India

सबसे पहले अगर नोकिया सी99 की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 28 अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कुछ लीक्स में नोकिया सी99 की लॉन्च डेट 18 नवंबर 2023 बताई जा रही है। फोन की कीमत 40 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

Nokia Magic Max Launch Date in India

नोकिया सी99 के अलावा कंपनी एक और नया स्मार्टफोन- नोकिया मैजिक मैक्स लॉन्च कर सकती है। लीक की मानें तो फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ 120 Giga Hz का रिफ्रेश रेट हो सकता है।

Nokia Magic Max Price (Expectations)

इस फोन की कीमत और वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 8GB/12GB/16GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज और रैम के अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे। कीमत भी फोन के वेरिएंट के आधार पर तय की जाएगी। भारतीय बाजार में इसे 44,900 रुपये की कीमत में देखा जा सकता है।

Nokia Magic Max Specs

गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन के साथ आने वाला ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 5G प्रोसेसर चिपसेट मिल सकता है। और पढ़िए –Nothing Phone 2 में मिलेगा पहले से ज्यादा दमदार प्रोसेसर! जानें कब तक होगा लॉन्च स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। 144 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 64MP + 48MP का कैमरा सेंसर मिलेगा। इसमें 7950mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है, जिसमें 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कुछ ही मिनटों में ये फोन 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.