---विज्ञापन---

Nokia C12 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Nokia C12 Pro Launch Price in India: भारतीय बाजार में नोकिया अपना कमबैक करने की पूरी कोशिश में है। पिछले कई महीनों से कंपनी अलग-अलग कीमत में अपना स्मार्टफोन पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने नोकिया 12 प्रो का नया रंग टीज किया था, जिसे अब भारत में पेश कर दिया है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 27, 2023 13:21
Share :
Nokia C12 Pro, Nokia C12, Nokia, Nokia C12 Pro Smartphone, Nokia C12 Pro Purple, Nokia C12 Pro Purple Colour,

Nokia C12 Pro Launch Price in India: भारतीय बाजार में नोकिया अपना कमबैक करने की पूरी कोशिश में है। पिछले कई महीनों से कंपनी अलग-अलग कीमत में अपना स्मार्टफोन पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने नोकिया 12 प्रो का नया रंग टीज किया था, जिसे अब भारत में पेश कर दिया है।

जी हां, नोकिया का एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया सी12 प्रो नए कलर- पर्पल में लॉन्च कर दिया गया है। इस लेटेस्ट फोन को 7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो दमदार बैटरी और धांसू कैमरे के साथ है। आइए नोकिया सी12 प्रो के प्रपर्ल वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Nokia C12 Pro Price in India

नोकिया मोबाइल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नोकिया सी12 प्रो के नए रंग की घोषणा की है। इसका पर्पल रंग 6,999 रुपये की कीमत के साथ जल्द उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक साइट पर नोकिया सी12 प्रो खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Nokia C12 Pro Specs

नोकिया सी12 प्रो में 1600 x 720 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का एलसीडी स्क्रीन है। ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाला ये डिवाइस 28nm Unisoc SC9863A1 चिपसेट पर काम करता है। ये फोन Android 12 Go वर्जन पर आधारित है।

---विज्ञापन---

बात करें कैमरे और बैटरी की तो इसमें 4,000mAh के साथ रिमूवेबल बैटरी है। जबकि, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में ब्लूटूथ 5.2, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, जीएनएसएस, सिंगल-बैंड वाईफाई, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

मिलेगी 1 साल की गारंटी

नोकिया सी12 प्रो को एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि वो कम से कम 2 साल के नियमित सुरक्षा अपडेट की गारंटी देंगे। जबकि, एंड्रॉइड अपडेट के लिए किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं है। इसके अलावा फोन के लिए 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जाती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 27, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें