TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Nokia C12 का टीज जारी, जल्द 6 हजार रुपये से कम में हो सकता है लॉन्च

Nokia C12 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में धीरे-धीरे एक फिर से मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया अपने ग्राहकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश में है। कंपनी अपने फीचर फोन के लिए तो शुरू से ही प्रसिद्ध है लेकिन स्मार्टफोन में कहीं ना कहीं अब आगे आने की पूरी कोशिश कर रही […]

Nokia C12 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में धीरे-धीरे एक फिर से मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया अपने ग्राहकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश में है। कंपनी अपने फीचर फोन के लिए तो शुरू से ही प्रसिद्ध है लेकिन स्मार्टफोन में कहीं ना कहीं अब आगे आने की पूरी कोशिश कर रही है। कंपनी के अपकमिंग फोन की लिस्ट में नोकिया सी99 (Nokia C99 Smartphone), नोकिया मैजिक मैक्स (Nokia Magic Max) और नोकिया सी12 जैसे फोनों का नाम सामने आ चुका है। बात करें अगर नोकिया सी12 की तो इसके भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से टीज भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि नोकिया सी12 कब तक और कितनी कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Nokia C12 Launch Date in India

साल 2021 में लॉन्च हुए नोकिया 10 का सीक्वल नोकिया सी12 स्मार्टफोन को पहले ऑस्ट्रिया और जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब भारतीय बाजार में नोकिया सी12 जल्द पेश किया जा सकता है। लीक की मानें तो 31 मई 2023 को स्मार्टफोन पेश हो सकता है। [embed]

Nokia C12 Launch Price in India

कंपनी के टीज के मुताबिक अमेजन के माध्यम से नोकिया सी12 जल्द पेश हो सकता है। इसका सिंगल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज पेश हो सकता है। कंपनी ने टीज में लॉन्च प्राइज को 5,___ तीन डेश के साथ शो किया है जिससे कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोकिया सी12 को 6 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Nokia C12 Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बारे में ऑस्ट्रिया और जर्मनी में पहले से मौजूद नोकिया सी12 से अंदाजा लगया जा सकता है। यहां पर फोन 6.3 इंच LCD HD+ रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। ये फोन Unisoc SC9863A1 द्वारा संचालित होगा, जो 4GB रैम और स्टोरेज 64GB मिलेगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट नहीं दिया गया है। इसमें 8 Cortex-A55 कोर और PowerVR IMG 8322 GPU मौजूद हो सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.