---विज्ञापन---

50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ गए सस्ते Earbuds, कीमत सिर्फ 999 रुपये

Noise Pop Buds Price and features : क्या आप भी सस्ते में बेहतर साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो नॉइस आपके लिए 1 हजार रुपये से कम में बेस्ट ईयरबड्स लेकर आया है। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 2, 2024 07:53
Share :
Noise Pop Buds Price and Features

Noise Pop Buds Price and Features: टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स सेगमेंट में आज नॉइस ने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स, नॉइस पॉप बड्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन ईयरबड्स को सिर्फ 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। नॉइस पॉप बड्स में एक फ्लिप-टॉप डिजाइन देखने को मिलता है। इन बड्स को एक बार चार्ज करने पर आप 50 घंटे तक यूज कर सकते हैं, जो इसे जिम, आउटडोर एक्टिविटीज या इनडोर एंटरटेनमेंट जैसे कई कामों में बेस्ट बनाता है।

नॉइस पॉप बड्स की भारत में कीमत

नॉइज पॉप बड्स 999 रुपये की किफायती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक ईयरबड्स को आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए से खरीद सकते हैं। पॉप बड्स मून पॉप, स्टील पॉप, फॉरेस्ट पॉप और लिलाक पॉप सहित कई कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

नॉइस पॉप बड्स के फीचर्स  

नॉइस पॉप बड्स में 10 मिमी ड्राइवर और क्वाड माइक ईएनसी सपोर्ट मिलता है, जो म्यूजिक, गेमिंग और मूवीज देखते वक्त क्लियर साउंड ऑफर करते हैं। 10 मिनट की चार्जिंग पर आप इन्हें 150 मिनट तक यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, बड्स ब्लूटूथ 5.3 और 40ms तक की कम लेटेंसी के साथ आते हैं, जो Uninterrupted ऑडियो-विज़ुअल सिंक्रोनाइजेशन और डिवाइस के लिए एक बेहतर कनेक्शन ऑफर करते हैं। हाइपरसिंक तकनीक यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।

---विज्ञापन---

इमर्सिव साउंड क्वालिटी

नॉइस पॉप बड्स में IPX5 रेटिंग है साथ ही इनमें आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। लंबी बैटरी लाइफ और इमर्सिव साउंड क्वालिटी चाहने वालों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे पहले नॉइस ने हाल ही में एक स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था जिसे कलरफिट पल्स 4 के नाम से पेश किया गया था। यह कंपनी द्वारा पल्स लाइनअप की लेटेस्ट वॉच है, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। स्मार्टवॉच में 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 02, 2024 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें