---विज्ञापन---

गैजेट्स

20 रुपये में घर को बनाएं Smart, एक Tap करते ही हो जाएंगे काम

NFC Tags: क्या आप भी अपने घर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं? तो आपको भी इन टैग्स का एक बार जरूर यूज करना चाहिए।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Nov 29, 2023 16:10
NFC Tags

NFC Tag: आज तेजी से हमारे आसपास की सभी चीजें स्मार्ट होती जा रही हैं। गूगल असिस्टेंट जैसे डिवाइस जब से मार्केट में आए हैं तब से तो आप अपने पुरे घर को अपनी आवाज से ही कंट्रोल कर सकते हैं और उसे स्मार्ट होम में बदल सकते हैं। घर के पंखे से लेकर AC तक सभी काम एक कमांड पर हो जाते हैं। टेक्नोलॉजी उस लेवल पर पहुंच गई है जहां आप एक छोटे से बल्ब को भी फोन से कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन सभी कामों के लिए अब आपको वॉइस असिस्टेंट खरीदने की भी जरूरत नहीं है।

ये काम आप 20 रुपये में भी कर सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे भला 20 रुपये में घर को कैसे स्मार्ट बनाया जा सकता है? तो बता दें आज मार्केट में काफी कम कीमत पर NFC टैग्स मौजूद हैं। इनके जरिए आप एक टैप से भी ये सभी काम कर सकते हैं। NFC टैग्स का यूज करके नार्मल घर को भी स्मार्ट बनाया जा सकता है, लेकिन इससे पहले समझते हैं NFC है क्या?

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें NFC Smart Home Ideas

---विज्ञापन---

NFC क्या है?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि NFC RF (Radio Frequency) सिग्नल पर काम करता है। इसका यूज छोटी रेंज में कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है। आप इसे 4 सेंटीमीटर की दूरी से कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि इसे यूज करने के लिए ट्रांसमिटिंग डिवाइस और सिग्नल रिसीव करने के लिए रिसीविंग डिवाइस होना बेहद जरूरी होता है। आइये अब जानते हैं कैसे आप इससे अपने घर को स्मार्ट बना सकते हैं।

एक टैप पर करें कंट्रोल

इसके लिए आपको सबसे पहले NFC टूल ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना होगा। ऐप इनस्टॉल करते ही यहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आप अपनी पसंदीदा सेटिंग्स को चुन कर डिवाइस को सेट कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन टैग्स को आप किसी और काम को करने के लिए फिर से Rewrite भी कर सकते हैं। टैग्स के जरिए आप अपने Wi-Fi के पासवर्ड से लेकर टीवी, AC एक टैप पर कंट्रोल कर सकते हैं।

वीडियो से भी जानें कैसे करें यूज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gadgetstouse (@gadgetstouse)

First published on: Nov 29, 2023 03:57 PM

संबंधित खबरें