TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

News24 अब Whatsapp पर भी, क्रिकेट की पिच से सियासी मैदान तक… हर खबर फटाफट आपके पास

News24 Whatsapp Channel: न्यूज24 का व्हाट्सएप चैनल भी बन गया है। अगर आप भी देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे इसका लिंक है।

News24 Whatsapp Channel: हैलो दोस्‍तों! उम्‍मीद है न्‍यूज 24 आपको खबरों की दुनिया से रूबरू कराने का अपना काम बखूबी निभा रहा है। बात क्र‍िकेट की पिच की हो या फ‍िर सियासी मैदान की, बॉलीवुड के गॉसिप से लेकर ब‍िजनेस की बारीकियों को हम सबसे पहले आपके पास पहुंचाने की कोशिश में दिन-रात जुटे रहते हैं। इजरायल में क्‍या चल रहा है, या इटावा में कौन सी घटना बड़ी खबर बन गई, इसकी जानकारी भी हम तुंरत आप तक पहुंचा रहे हैं। फेसबुक, X पर हमें आपका साथ मिल ही रहा है, लेकिन अब आपके पास और तेजी से आने के ल‍िए व्‍हाट्सएप पर भी आ गए हैं। अब देश-दुनिया में क्‍या चल रहा है, इसकी जानकारी आपको तुंरत आपके व्‍हाट्सएप पर मिल जाएगी। कौन सी नई फ‍िल्‍म आ रही है, OTT पर कौन सी सीरीज या फ‍िल्‍म धूम मचा रही है, ये जानने के लिए बस आपको अपना व्‍हाट्सएप चेक करना है। खेल की दुनिया की हर अपडेट भी आपको व्‍हाट्सएप पर ही मिल जाएगी। आपको बस News24 के चैनल पर जाकर फॉलो बटन पर क्लिक करना है। बस उसके बाद हर खबर पलक झपकते ही आपके व्‍हाट्सएप बॉक्‍स में दिखने लगेगी।


Topics:

---विज्ञापन---