TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

डार्क ब्लू कलर में आएगा अपकमिंग Apple iPhone 15 Pro, मिल सकते हैं ये फीचर्स भी

Apple iPhone 15 Pro: एप्पल के नए अपकमिंग आईफोन 15 प्रो की डिटेल्स लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल के नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन्स पर कई डिटेल्स और विजन प्रो जैसे अन्य एप्पल डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चलता है। बताया जा रहा है कि नया आईफोन 15 डार्क ब्लू […]

Apple iPhone 15 Pro: एप्पल के नए अपकमिंग आईफोन 15 प्रो की डिटेल्स लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल के नेक्स्ट जनरेशन के आईफोन्स पर कई डिटेल्स और विजन प्रो जैसे अन्य एप्पल डिवाइस के बारे में काफी कुछ पता चलता है। बताया जा रहा है कि नया आईफोन 15 डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्रे टोन का टच होगा।

नए Apple iPhone 15 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

मैक रुमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लू कलर नई टाइटेनियम मैटेरियल के साथ आएगा और इसमें स्टेनलेस स्टील के बजाय ब्रश फिनिश होगी, जो कि एप्पल के पास पहले भी थी। उल्लेखनीय है कि ब्लू कलर को आईफोन मेकर ने आईफोन 12 प्रो मॉडल के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन टाइटेनियम फिनिश को बेहतर ढंग से कॉम्प्लीमेंट करने के लिए इसके डार्क ग्रे होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है, ब्लू कलर सिल्वर, स्पेस ग्रे/स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे शेड्स के साथ आने की उम्मीद है और बाद वाला कलर स्पेस ग्रे/स्पेस ब्लैक शेड की तुलना में हल्का सिल्वर-ग्रे होगा। यह भी पढ़ें: Threads पर यूजर की संख्या पहुंची 9 करोड़ के पार, बना Twitter के लिए खतरा इसके अलावा नए Apple iPhone 15 Pro मॉडल में हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए थंडरबोल्ट पोर्ट के फीचर होने की उम्मीद की जा रही है। पहले माना जा रहा था कि आईफोन 15 प्रो में राउंड डिज़ाइन के साथ एक टाइटेनियम फ्रेम, नए बटन और जायंट कैमरा बम्प भी होगा। इनके अलावा भी कई नए फीचर्स अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाएंगे जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होंगे।


Topics:

---विज्ञापन---