TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023): नए प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023): दिग्गज निर्माता सैमसंग ने अपना गैलेक्सी एस21 एफई 5जी नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी भारत में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आइए नए सैमसंग गैलेक्सी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 11, 2023 13:56
Share :

Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023): दिग्गज निर्माता सैमसंग ने अपना गैलेक्सी एस21 एफई 5जी नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी भारत में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आइए नए सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी की कीमत और खासियत जानते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE (2023) Price

नए सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। इस फोन का नेवी कलर पेश किया गया है। सैमसंग की आधिकारिक साइट पर सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी 2023 बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका पुराना मॉडल ऑलिव, ग्रेफाइट, व्हाइट और लावेंडर कलर में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S21 FE (2023) Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी (2023) में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। ये डायनेमिक एमोलेड 2X और गोरिल्ला ग्लास विक्टस स्क्रीन के साथ है। इस फोन में नया स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR5X रैम है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G Camera

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी (2023) में 4500mAh की बैटरी है। इसके साथ 25W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट बैटरी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी, सैमसंग पे, 5जी और एनएफसी कनेक्टिविटी फीचर है। पानी से सुरक्षा के लिए ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G Battery

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और तिसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 30x ऑप्टिकल जूमिंग सपोर्ट मिलता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा है।

First published on: Jul 11, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version