---विज्ञापन---

Netflix पर अब फिल्मों के साथ यूजर्स को एक और मिलेगा फायदा, आया ये नया App

Netflix Games Apps: दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने पैर गेमिंग प्लेटफॉर्म की ओर फैला ली हैं। कंपनी अपने यूजर्स को मूवी और सीरीज के अलावा गेम खेल की भी सुविधा प्रदान कर रही है। दरअसल, प्ले स्टेशन को टक्कर देने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक नया ऐप पेश किया है। इसके जरिए यूजर गेमिंग […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2023 16:26
Share :
netflix game controller app, Netflix gaming app controller, Netflix controller for games, Netflix gaming remote app, Netflix gamepad app, Netflix gaming control app, Netflix game controller compatibility,
netflix game controller app

Netflix Games Apps: दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने पैर गेमिंग प्लेटफॉर्म की ओर फैला ली हैं। कंपनी अपने यूजर्स को मूवी और सीरीज के अलावा गेम खेल की भी सुविधा प्रदान कर रही है। दरअसल, प्ले स्टेशन को टक्कर देने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक नया ऐप पेश किया है। इसके जरिए यूजर गेमिंग का उठा सकेंगे। कंपनी ने नए ‘नेटफ्लिक्स गेम कंट्रोलर’ ऐप को लॉन्च कर दिया है।

एप्पल ऐप स्टोर पर आया नया ऐप

नेटफ्लिक्स की ओर एप्पल ऐप स्टोर पर एक नया ऐप्लिकेशन (Netflix Games App) उपलब्ध किया गया है। इसके जरिए यूजर अपने टीवी पर गेमिंग खेल सकेंगे। इस नए नेटफ्लिक्स गेमिंग कंट्रोलर ऐप के डिस्क्रिप्शन की मानें तो इस ऐप को आप अपने टीवी पर चला सकेंगे। Netflix Game Controller आपके स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों का यूज करके नेटफ्लिक्स पर अलग-अलग गेम्स का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा ऐप

खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स गेमिंग कंट्रोलर ऐप बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि, कब तक नेटफ्लिक्स के कौन से गेम को बड़ी स्क्रीन पर लाने की तैयारी है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। टेकक्रंच की मानें तो पिछले साल 2022 अक्टूबर में नेटफ्लिक्स के गेमिंग वाइस प्रेसिडेंट माइक वर्डु ने कहा था कि क्लाउड गेमिंग पेशकश को ढूंढ रही है।

ये भी पढ़िए- Smartphone चल रहा है Slow? तो स्पीड बढ़ाने के लिए इन 5 तरीकों को करें Follow

---विज्ञापन---

माई नेटफ्लिक्स का टैब किया था पेश

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में, कंपनी को आईफोन आधारित गेम कंट्रोलर पर काम करते हुए देखा गया था। जबकि, जुलाई में स्ट्रीमिंग जायंट द्वारा आईओएस और एंड्रॉइड के लिए एक नया पर्सनलाइज टैब ‘माई नेटफ्लिक्स’ भी लॉन्च किया गया था। इसके जरिए कई ऑप्शन मिलते हैं जो एक शॉर्टकट के साथ आपके मुताबिक वन-स्टॉप शॉप है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 09, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें