---विज्ञापन---

Motorola Moto G72 की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, जान लें फोन के फीचर्स

Motorola Moto G72 Launch Date Price: मोटोरोला ने भारतीय टेकग बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने की शुरुआत कर दी है। इस साल की शुरुआत से कंपनी एक से बढ़कर एक फोन को मार्केट में उतार रही है। इन्हीं में अब मोटो जी72 स्मार्टफोन भी शामिल होने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 30, 2022 12:20
Share :
Motorola Moto G72, Moto G72

Motorola Moto G72 Launch Date Price: मोटोरोला ने भारतीय टेकग बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने की शुरुआत कर दी है। इस साल की शुरुआत से कंपनी एक से बढ़कर एक फोन को मार्केट में उतार रही है। इन्हीं में अब मोटो जी72 स्मार्टफोन भी शामिल होने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से मोटोरोला जी72 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है।

मोटो जी72 की लॉन्च डेट (Moto G72 Launch Date in India)

मोटोरोला मोटो जी72 के लॉन्च डेट से पर्दा उठा चुका है। कंपनी के अनुसार इस फोन को 3 अक्टूबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – Free Netflix-Amazon Prime: फ्री में ओटीटी यूज करने का मिल रहा है मौका, जानिए क्या है प्लान

मोटो जी72 फोन में मिलेंगे ये फीचर्स (Moto G72 Features)

  • मोटो जी72 में 10-BIT pOLED डिस्प्ले होगा।
  • इस डिस्प्ले में HDR 10 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • इसकी स्क्रीन मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300nits के साथ होगी।
  • बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos स्पीकर्स होंगे।
  • ये फोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ होगा।
  • Android 12 पर काम करने वाला ये फोन IP52 रेटिंग के साथ होगा।
  • इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

मोटो जी72 में कैमरा और बैटरी (Moto G72 Camera & Battery)

मोटो जी72 स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर भी मिलेगा। बात करें बैटरी की तो इसमें 5000mAh बैटरी होगी। ये 33W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी।

---विज्ञापन---

कहां लॉन्च होगा फोन (Moto G72 Sale and Availability)

मोटोरोला अपना मोटो जी72 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 3 अक्टूबर के दिन पेश करेगा। ये कंफर्म हो चुका है कि लॉन्च के साथ फोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया जाएगा। इस फोन में दो कलर ऑप्शन- Meteorite Grey और Polar Blue कलर मिलेंगे।

अभी पढ़ें – Online Shopping Fraud: महंगे गैजेट्स के बदले निकल रहे हैं आलू और साबुन, ऐसे बचें फ्रॉड से

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 29, 2022 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें