TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Motorola Moto E13 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स

Motorola Moto E13 Launch Date Price India: स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाला है। कुछ यूरोपीय बाजारों में कंपनी का मोटो ई13 फोन पहले से उपलब्ध है जिसे अब भारत में भी लॉन्च करने वाला है। यूरोपीय बाजारों में ये स्मार्टफोन EUR 119.99 (करीब 10,600 रुपये) की कीमत […]

Motorola Moto E13 Launch Date Price India: स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाला है। कुछ यूरोपीय बाजारों में कंपनी का मोटो ई13 फोन पहले से उपलब्ध है जिसे अब भारत में भी लॉन्च करने वाला है। यूरोपीय बाजारों में ये स्मार्टफोन EUR 119.99 (करीब 10,600 रुपये) की कीमत के साथ है। हालांकि, एक टिपस्टर के तहत 8 फरवरी, 2023 को भारत में लॉन्च हो रहा मोटो ई13 सस्ता होगा। इसकी कीमत 7 हजार रुपये से कम हो सकती है। एक विश्वसनीय टिपस्टर Motorola के मोटो ई13 की कीमत और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। और पढ़िए -Poco X5 Pro: आ गया भारत में धूम मचाने, लड़कियां देखते ही हो जाएंगी फिदा!

Moto E13 Launch Date Price in India (expected)

टिपस्टर डेबायन रॉय (ट्विटर: @Gadgetsdata) के एक पोस्ट के अनुसार, Moto E13 की कीमत भारत में 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच हो सकती है। मोटोरोला इस स्मार्टफोन को भारत में 8 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। यह 2GB रैम और 4G रैम ऑप्शन के साथ आएगा। Moto E13 को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट रंगों में पेश किया जाएगा।

Motorola Moto E13 Specifications

मोटोरोला मोटो ई13 में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। हुड के तहत, Moto E13 एक UnisoC T606 SoC पैक करता है, जो Mali-G57 MP1 GPU के साथ युग्मित है। ये डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। हैंडसेट में IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। और पढ़िए - OnePlus 11 5G and OnePlus 11R: कब तक होगा लॉन्च, डिटेल्स में जानें…

Moto E13 Features

इसमें पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 36 घंटे तक चलती है और 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है। एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.