---विज्ञापन---

अरे वाह! Motorola का दमदार 5G फोन वो भी सस्ते में, Reels बनाने वालों के लिए बेस्ट; जानें कैसे?

Motorola G85 5G Sale Discount Offer: क्या आप भी बेस्ट सेल्फी कैमरा वाला फोन दमदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं? तो Motorola आपके लिए शानदार फोन लाया है जिसकी आज से सेल शुरू हो गई है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 16, 2024 15:59
Share :
Motorola G85 5G

Motorola G85 5G Sale Discount Offer: मोटोरोला ने 10 जुलाई को भारत में Moto G85 5G की घोषणा की थी। यह स्मार्टफोन आज Flipkart, Motorola की ऑफिशियल साइट और चुनिंदा रिटेल चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। डिवाइस में कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट, 50MP OIS रियर कैमरा और रियर पर वीगन लेदर फिनिश दिया गया है। इस प्राइस रेंज में Moto G85 का मुकाबला लेटेस्ट CMF Phone 1, POCO X6 और Redmi Note 13 जैसे डिवाइस से है। अगर आप डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो चलिए हम आपको वैरिएंट के हिसाब से प्राइस, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स के बारे में बताते हैं…

भारत में Moto G85 की कीमत

Motorola G85 का प्राइस 17,999 रुपये (8GB + 128GB) है। जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह डिवाइस कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे शेड्स में उपलब्ध है। खरीदार एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले  सकते हैं। इसके अलावा, आप डील को आसान बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी देख सकते हैं। इस बीच चलिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी जानते हैं…

---विज्ञापन---

Moto G85

मोटोरोला G85 स्पेसिफिकेशन

मोटो G85 में 6.67-इंच FHD+ कर्व्ड pOLED 144Hz स्क्रीन मिलती है जिसमें 1,600nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। डिवाइस का वजन 172 ग्राम है और यह 7.59mm मोटा है। हैंडसेट में एड्रेनो 619 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट है। यह Android 14 पर बेस्ड My UX पर चलता है। मोटोरोला ने डिवाइस के साथ दो OS और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

मोटोरोला G84 में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP Sony LYT600 OIS प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड रियर कैमरा है। रील्स बनाने वालों के लिए ये फोन बेस्ट है क्योंकि इसमें दमदार 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है वो भी एक बजट प्राइस में। IP52 रेटेड हैंडसेट में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 16, 2024 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें