---विज्ञापन---

सबकी छुट्टी करने आ रहा है Motorola का Flip Phone! जानिए कब तक होगा लॉन्च

Motorola Flip Phone: आजकल मार्केट में फ्लिप और फोल्डेबल फोन लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर सैमसंग इस सेगमेंट में लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। वहीं, अब इसे टक्कर देने के लिए मोटोरोला दो फ्लिप फोन को बाजार में उतार सकता है, जिसे लेकर कंपनी ने हींट भी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 17, 2023 13:52
Share :
Motorola razr 40 razr 40 ultra review, Motorola razr 40 razr 40 ultra release date, Motorola razr 40 razr 40 ultra price in india, Motorola razr 40 razr 40 ultra price, Motorola razr 40 razr 40 ultra india, motorola razr 40 ultra price, motorola razr 40 ultra release date, motorola razr 2023 release date

Motorola Flip Phone: आजकल मार्केट में फ्लिप और फोल्डेबल फोन लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर सैमसंग इस सेगमेंट में लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। वहीं, अब इसे टक्कर देने के लिए मोटोरोला दो फ्लिप फोन को बाजार में उतार सकता है, जिसे लेकर कंपनी ने हींट भी दिया है।

बताया जा रहा है कि मोटोरोला रेजर 40 सीरीज को लेकर कंपनी ग्लोबली लॉन्चिंग का खुलासा किया है। उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला अपने दो फोल्डेबल फोन को पेश करने वाला है। मोटोरोला अपने वैनिला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा नामक फोल्डेबल फोन पेश कर सकता है। आइए जानते हैं कि ये कब तक लॉन्च हो सकता है।

---विज्ञापन---

Motorola Razr 40 Series

मोटोरोला रेजर 40 सीरीज को 1 जून 2023 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक भारत में इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि भारत में इसका वैनिला मॉडल पेश हो सकता है। कंपनी द्वारा एक शॉर्ट वीडियो में आगामी फोल्डेबल फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है, जिसमें डिवाइस के नाम बताए बिना क्लैमशेल्स को एक छाया में छिपा हुआ दिखाया गया है। ये फोन ऑलिव ग्रीन, पर्पल और क्रीम कलर ऑप्शन्स में हो सकता है।

Motorola Razr 40 Ultra specifications (Expected)

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को 6.7-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और 1080 X 2640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आने के लिए तैयार किया गया है। फोन को पीछे की ओर पलटने पर, आपको 1056 X 1066 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 3.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दिखाई देती है।

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC प्रोसेसर हो सकता है। ये फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ हो सकता है। आउट ऑफ बॉक्स ये एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX कस्टम स्किन पर काम करेगा। इसमें 12MP Sony IMX563 प्राइमरी सेंसर और 13MP SK Hynix Hi1336 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होने की उम्मीद है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर होगा।

बैटरी के मामले में फोन में 3,640mAh की बैटरी हो सकती है जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।  इसमें 5जी, 4जी एलटीई, डुअल सिम, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 17, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें