TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Motorola Edge 40 की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म, आ रहा है इन बेहतरीन फीचर्स के साथ!

Motorola Edge 40 Launch Date in India: भारत में मोटोरोला के लेटेस्ट एज 40 की पुष्टी हो गई है। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने मोटो एज 40 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। फोन पहले से यूरोप बाजार में उपलब्ध है। पिछले महीने कंपनी ने अपना मोटोरोला एज40 यूरोप में पेश किया था। […]

Motorola Edge 40 Launch Date in India: भारत में मोटोरोला के लेटेस्ट एज 40 की पुष्टी हो गई है। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने मोटो एज 40 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। फोन पहले से यूरोप बाजार में उपलब्ध है। पिछले महीने कंपनी ने अपना मोटोरोला एज40 यूरोप में पेश किया था। यूरोपीय मॉडल की तरह ही स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ फोन भारत में लॉन्च हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत में मोटोरोला एज40 की लॉन्च कन्फर्म

मोटोरोला एज 40 फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि मोटोरोला एज 40 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 SoC होगा। मोटोरोला ने फोन को अपने नेबुला ग्रीन, लूनर ब्लू कलर और एक्लिप्स ब्लैक ऑप्शन्स में टीज किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः  Amazon best-selling RAMs: लैपटॉप के लिए ये SSD रहेंगे बेस्ट! देखें लिस्ट

भारत में IP68 रेटिंग देने की भी पुष्टि की गई है। मोटोरोला का दावा है कि एज 40 IP68 रेटिंग वाला सबसे पतला 5G फोन है। फोन को 144Hz कर्व्ड डिस्प्ले की सुविधा देने वाला अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होने का भी दावा किया गया है। इसके साथ मोटोरोला एज 40 के रियर कैमरे को सेगमेंट में किसी भी फोन में सबसे बड़ा एपर्चर कहा जाता है।

---विज्ञापन---

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन्स 

मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले है। इसमें 2,400 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस स्क्रीन मिल सकती है। मोटोरोला का ये मॉडल यूरोप में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ है।

फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के अलावा f/1.4 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और मैक्रो इमेज भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

ये भी पढ़ेंः Bluei Pulse Smartwatch Review: ये है प्रीमियम लुक की किफायती स्मार्टवॉच! जानें खरीदना सही रहेगा या नहीं?

बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित MyUX पर काम करेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 SoC भी है। फोन 4,400mAh की बैटरी पैक के साथ है, जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 
(Phentermine)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.