---विज्ञापन---

MIUI 14 हुआ Xiaomi, Redmi और Poco के इन डिवाइस के लिए लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

MIUI 14 Launched for Xiaomi Devices: आधिकारिक तौर पर शाओमी (Xiaomi), पोको (Poco) और रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन के लिए मोस्ट आवेटेड MIUI 14 की घोषणा कर दी गई है। ये कई बदलावों के साथ-साथ पहले से बहुत ज्यादा लाइट है। MIUI 14 को ज्यादा सेफ, अधिक संवादात्मक और अधिक जुड़ा हुआ कहा जा रहा है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 27, 2023 11:30
Share :
MIUI 14 launched for poco devices, MIUI 14 launched for mi, MIUI 14 launched for redmi

MIUI 14 Launched for Xiaomi Devices: आधिकारिक तौर पर शाओमी (Xiaomi), पोको (Poco) और रेडमी (Redmi) स्मार्टफोन के लिए मोस्ट आवेटेड MIUI 14 की घोषणा कर दी गई है। ये कई बदलावों के साथ-साथ पहले से बहुत ज्यादा लाइट है।

MIUI 14 को ज्यादा सेफ, अधिक संवादात्मक और अधिक जुड़ा हुआ कहा जा रहा है। आइए नए UI की सभी विशेषताओं के साथ-साथ इसके वैश्विक रोलआउट शेड्यूल पर एक नज़र डालते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Xiaomi 13 Series की कीमत, डिजाइन और अन्य डिटेल्स लॉन्च से पहले लीक! यहां जानिए…

MIUI 14 Features and Changes

शाओमी के अनुसार MIUI 14 पहले से कहीं ज्यादा हल्का है। MIUI 13 की तुलना में ये अधिक उपलब्ध मेमोरी के लिए कम सिस्टम मेमोरी बनाने की जगह लेता है। इसलिए जैसे ही आप नए UI में अपडेट होते हैं, उम्मीद करें कि कुछ स्टोरेज खाली हो जाएगा। शाओमी का ये भी दावा है कि MIUI 13 की तुलना में UI अधिक अनुकूलित है।

---विज्ञापन---

बड़े फोल्डर्स और विजेट्स को जोड़ने की अनुमति

शाओमा ने विजेट्स लाकर होम स्क्रीन के अनुभव को नया रूप दिया। MIUI 14 के साथ यूजर अपनी इच्छा के अनुसार होम स्क्रीन को रिअरेंज कर सकते हैं क्योंकि ये यूजर्स को बड़े फोल्डर्स और विजेट जोड़ने की अनुमति देगा। इसमें अधिक टैबूलर आइकन और वॉलपेपर का एक नया सेट है।

एक ऐप्स के दूसरा ऐप यूज करना होगा आसान

एमआईयूआई 14 डिवाइजों के बीच सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ये फीचर्स आपके सभी शाओमी डिवाइजों पर ऐप्स को सिंक करेगा, जिसका अर्थ है कि अगर आप अपने फोन पर नोट्स ऐप में काम कर रहे हैं, तो आप अपने शाओमी पैड पर उसी पेज से शुरू कर सकते हैं।

प्राइवेसी का रखेगा खास ध्यान

आखिरकार शाओमी प्राइवेसी को लेकर गंभीर हो गया है। नया UI ऑन-डिवाइस प्राइवेसी जोड़ता है, जिसका अर्थ है कि सभी डेटा को थर्ड पार्टी सर्वर के माध्यम से जाने के बजाय आपके डिवाइस पर संसाधित किया जाएगा। ये डेटा ट्रांसमिशन के दौरान लीक को कम करने में मदद करेगा।

MIUI 14 राउंड कॉनर्स के साथ एक कार्ड-शैली का डिजाइन लाता है जिससे आप अधिक जानकारी देख सकते हैं। UI पर थर्ड पार्टी नोटिफिकेशन्स अब परमानेंट नहीं हैं, जिसका अर्थ है कि आप उन्हें फ्रॉस बंद कर सकते हैं।

आपको बता दें कि Xiaomi 13 सीरीज के फोन के साथ बॉक्स से बाहर में MIUI 14 आएगा। इस नए फोन के अलावा नए सॉफ्टवेयर स्किन को Q1 मार्च 2023 तक 18 से अधिक डिवाइजों में रोल आउट कर दिया जाएगा।

और पढ़िए –Nokia लाया 3 धांसू Smartphones, सभी है एक दूसरे से कई गुना बेहतर!

इन स्मार्टफोन में मिलेगा MIUI 14

  • शाओमी 12टी प्रो
  • श्याओमी 12टी
  • Xiaomi 12 प्रो
  • श्याओमी 12
  • Xiaomi 12X
  • Xiaomi 12 लाइट
  • Xiaomi 11T प्रो
  • श्याओमी 11टी
  • एमआई 11 अल्ट्रा
  • एमआई 11आई
  • एम आई 11
  • एमआई 11 लाइट 5जी एनई
  •  एमआई 11 लाइट 5जी
  •  एमआई 11 लाइट
  • रेडमी नोट 11 प्रो+ 5जी
  • रेडमी 10 प्रो
  • रेडमी नोट 10 प्रो
  • रेडमी 10 5जी

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये शेड्यूल ग्लोबल मॉडल्स के लिए हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 27, 2023 10:43 AM
संबंधित खबरें