---विज्ञापन---

Smart Umbrella के डबल एडवांटेज, तेज गर्मी से बचाएगी, AC जैसी ठंडी हवा भी देगी

Smart Umbrella: चिलचिलाती गर्मी से हो गए हैं परेशान? घर में कर लिया है खुद को कैद? तो आज हम आपके लिए जबरदस्त छाता लेकर आए हैं जो AC जैसी ठंडी हवा देगा। खास बात यह है कि इसे आप काफी कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 22, 2024 17:13
Share :
Smart Umbrella

Smart Umbrella: देश के कई हिस्सों में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है। कुछ राज्यों में तो दिन का तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। ऐसे में दिन में घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग तो Umbrella का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन क्या हो अगर आपको Umbrella धुप से बचाने के साथ साथ AC जैसी ठंडी-ठंडी हवा भी दे। जी हां, अपने बिलकुल सही पढ़ा आज हम आपको एक ऐसे ही स्मार्ट Umbrella के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको धुप से तो बचाएगा ही साथ ही आपको ठंडी हवा भी देगा।

कितनी है स्मार्ट Umbrella की कीमत?  

दरअसल यह एक स्मार्ट छाता है जो नॉर्मल छाते की तुलना में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। MISTERBREEZE Sun Umbrella को आप इस वक्त Amazon से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 11,573 रुपये है। साथ ही ये छाता UVA और UVB Rays से भी आपको प्रोटेक्शन करता है। कंपनी ने इस स्मार्ट Umbrella के अंदर एक 3.25 Inch का फैन फिट किया है। साथ ही इसमें एक पावरफुल बैटरी भी मिलती है जिसकी मदद से आप इसे लंबे वक्त तक यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

---विज्ञापन---

सस्ते में इस तरह खरीदें

देखा जाए तो इस Umbrella की कीमत काफी ज्यादा है। छाते के Gray कलर वेरिएंट का प्राइस 11,579 रुपये है लेकिन आप इसे बैंक ऑफर के साथ काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। Citibank Credit Card Non-EMI से खरीदने पर कंपनी 1000 रुपये की छूट दे रही है। हालांकि आप इसे EMI पर सिर्फ 1,930 रुपये में भी खरीद सकते हैं। हर महीने आपको 1,930 रुपये 6 महीने तक देने होंगे।

ऐसे देता है ठंडी हवा

इस स्मार्ट Umbrella में आपको दमदार फैन देखने को मिलता है, जिसे आप एक बटन की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्ट Umbrella को चार्ज करने की भी सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि इस स्मार्ट छाते में एक पानी की बोतल को भी लगाया गया है। जो इसे ऑन करने पर पानी की बौछार करती है जिससे ये छाता ठंडी हवा देता है। कंपनी ने इस छाते को बहुत से कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसे आप ब्लू, येलो और ग्रेल कलर में खरीद सकते हैं। हालांकि हर कलर वेरिएंट का प्राइस अलग अलग है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 22, 2024 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें