TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Microsoft ने बनाया दुनिया का पहला AI Superfactory नेटवर्क, दो शहरों को हाई-स्पीड फाइबर से जोड़ा

माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के विस्कॉन्सिन और अटलांटा में बने अपने विशाल डेटा सेंटर्स को जोड़कर दुनिया का पहला AI Superfactory नेटवर्क तैयार किया है. यह सिस्टम सैकड़ों हजार Nvidia GPUs से लैस है और अगली पीढ़ी के AI मॉडल्स को ट्रेन करने में इस्तेमाल होगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया दुनिया का पहला AI सुपरफैक्ट्री. (Photo-News24 GFX)

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अमेरिका के विस्कॉन्सिन और अटलांटा में बने अपने विशाल डेटा सेंटर्स को एक हाई-स्पीड फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क से जोड़ दिया है. करीब 700 मील (लगभग 1100 किलोमीटर) दूर स्थित ये दोनों केंद्र अब एक साथ काम करेंगे, जिससे एक ऐसा नेटवर्क तैयार हुआ है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने दुनिया की पहली प्लेनेट-स्केल AI सुपरफैक्ट्री बताया है.

कैसे काम करती है यह AI सुपरफैक्ट्री

ट्रेडिशनल डेटा सेंटर्स जहां कई अलग-अलग एप्लिकेशन को होस्ट करते हैं, वहीं माइक्रोसॉफ्ट की यह नई प्रणाली एक ही बड़े AI वर्कलोड को संभालने के लिए बनाई गई है. इसका मतलब है कि दोनों लोकेशन एक साथ मिलकर किसी एक विशाल AI मॉडल को ट्रेन या रन कर सकती हैं. हर डेटा सेंटर में सैकड़ों हजार Nvidia GPUs लगाए गए हैं, जो एक खास नेटवर्क आर्किटेक्चर AI-WAN (AI Wide Area Network) के जरिए जुड़े हैं. यह नेटवर्क उन्हें रीयल-टाइम में डेटा प्रोसेस करने की क्षमता देता है.

---विज्ञापन---

नई डिजाइन और एनर्जी इफिशिएंसी पर जोर

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए डेटा सेंटर्स के लिए एक अनोखी दो-स्तरीय (two-story) डिजाइन अपनाई है. इस डिजाइन में GPU सर्वरों को अधिक घनत्व में रखा जा सकता है, जिससे स्पेस की बचत होती है और डेटा ट्रांसफर की गति बढ़ती है. गर्मी और ऊर्जा की समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने इसमें क्लोज्ड-लूप लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया है, जो ऊर्जा की खपत को नियंत्रित करता है और परफॉर्मेंस को स्थिर बनाए रखता है.

---विज्ञापन---

बेलेंस्ड पावर डिस्ट्रीब्यूशन और स्मार्ट कंप्यूटिंग

इन दोनों साइट्स को जोड़ने से माइक्रोसॉफ्ट को एक और बड़ा फायदा मिला है. अब कंपनी किसी एक जगह की बिजली पर निर्भर नहीं है. वह अलग-अलग क्षेत्रों में पावर डिमांड को संतुलित (balance) कर सकती है और जरूरत के हिसाब से AI वर्कलोड को किसी भी लोकेशन पर शिफ्ट कर सकती है. इससे ऊर्जा का बेहतर उपयोग होता है और सिस्टम ज्यादा स्थिर तरीके से काम करता है.

AI के लिए बनाया गया माइक्रोसॉफ्ट का नया Fairwater नेटवर्क

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट कंपनी के “Fairwater Datacenter Network” का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट के तहत अटलांटा में नया Fairwater डेटा सेंटर बनाया गया है, जो विस्कॉन्सिन के पुराने Fairwater साइट से जुड़ा है. यह नेटवर्क माइक्रोसॉफ्ट के अन्य Azure डेटा सेंटर्स से भी जुड़ा रहेगा, जिससे एक एकीकृत AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा. 

यहां पढ़ें CEO सत्य नडेला का पूरा संदेश

सत्य नडेला का विजन

सत्य नडेला ने अपने बयान में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य सिर्फ ज्यादा ऊर्जा खर्च करना नहीं, बल्कि हर गीगावॉट से अधिकतम उपयोगी परिणाम (useful tokens) निकालना है. उनका विजन एक ऐसा fungible fleet”बनाने का है- यानी ऐसा नेटवर्क जो किसी भी वर्कलोड को, कहीं भी, सबसे उपयुक्त हार्डवेयर पर चला सके, और परफॉर्मेंस के साथ इफिशिएंशी भी बढ़ाए.

ये भी पढ़ें- क्या आप खरीदेंगे iPhone रखने के लिए ये 20,000 का पॉकेट? Apple के इस नए लॉन्च में लोगों को चौंकाया


Topics:

---विज्ञापन---