---विज्ञापन---

Windows 10 यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 24 करोड़ से ज्यादा Computer हो जाएंगे बेकार  

Microsoft Ending Support for Windows 10: अगर आप भी Windows 10 यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है। आपका लैपटॉप या PC भी जल्द ही बेकार हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 22, 2023 14:52
Share :
Microsoft Ending Support for Windows 10

Microsoft Ending Support for Windows 10: क्या आप भी अब तक अपने लैपटॉप या PC पर Windows 10 यूज कर रहे हैं? तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है। हाल ही में कैनालिस रिसर्च ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प विंडोज 10 (Windows 10 Operating System)ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट खत्म करने का प्लान बना रहा है जिससे लगभग 24 करोड़ पर्सनल कंप्यूटर बेकार हो जाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी अगर सच में ये कदम उठाती है तो इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरा बढ़ जाएगा। इन पीसी से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कचरे का वजन लगभग 48 करोड़ किलोग्राम के बराबर होगा, जो 3 लाख 20 हजार Cars के बराबर है। जबकि कई PC ओएस अपडेट के बाद लंबे समय तक यूज किए जा सकेंगे।

अब क्या होगा?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे डिवाइस जिन पर Windows 10 का सपोर्ट खत्म होगा, तो इनकी मार्केट वैल्यू भी डाउन हो जाएगी। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2028 तक विंडोज 10 डिवाइस के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की भी घोषणा की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी सपोर्ट खत्म करके विंडोज 11 का अपडेट देगी या PC सच में बेकार हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

वीडियो से जानें Windows 11 सेटअप

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2025 तक खत्म हो सकता है सपोर्ट!

रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर 2025 तक विंडोज 10 के लिए सपोर्ट बंद कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों कंपनी कई नए AI फीचर्स पर काम कर रही है जिन्हें नए ओएस के साथ ही पेश किया जाएगा। हालांकि जो लोग अब तक पुराना OS यूज कर रहे हैं उन्हें ये खबर काफी निराश कर सकती है। दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

विंडोज का सपोर्ट खत्म हुआ तो क्या होगा?

अगर आप विंडोज के Unsupported वर्जन का यूज करना जारी रखते हैं, तो आपका पीसी काम तो करेगा, लेकिन सिस्टम पर सिक्योरिटी रिस्क्स और वायरस आने का खतरा बढ़ जाएगा। लैपटॉप के सभी फीचर्स भी काम करेंगे, लेकिन इसके बाद आपको Microsoft से सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे।

वीडियो से भी जानें विंडोज का सपोर्ट खत्म हुआ तो क्या होगा?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 22, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें