TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

WhatsApp हुआ और भी ज्यादा सिक्योर, बिना नाम के बना सकेंगे ग्रुप

WhatsApp का इस्तेमाल यूजर्स लोगों से चैटिंग करने के लिए करते हैं। ये ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन में मिल जाते हैं। इसपर लगातार यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। एक साथ एक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाते हैं। ग्रुप में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिसे एडमिन […]

What is whatsapp new feature, how to secure whatsapp group, how to make whatsapp group without name, How to secure whatsapp group on android,only admin can see all participants in whatsapp group,whatsapp group admin settings,how to lock whatsapp group by admin,how to prevent someone from adding you on whatsapp group in iphone,how to hide group in whatsapp android,how to hide group members in whatsapp business,security whatsapp group link,
WhatsApp का इस्तेमाल यूजर्स लोगों से चैटिंग करने के लिए करते हैं। ये ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन में मिल जाते हैं। इसपर लगातार यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। एक साथ एक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाते हैं। ग्रुप में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिसे एडमिन अपने अनुसार कभी भी बाहर कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स जानबूझ कर बेवजह मैसेज करते हैं। यही वजह है कि इसकी सिक्योरिटी को लेकर लोग सवाल उठाते रहे हैं। अब मेटा कंपनी जल्दी ही स्पैम मैसेज करने वाले लोगों पर लगाम लगाने की तैयारी में है। आइए वॉट्सऐप के नए ग्रुप फीचर के बारे में जानते हैं।

यूजर्स की प्राइवेसी होगी और भी ज्यादा मजबूत

यूजर्स की प्राइवेसी को और भी ज्यादा मजबूत करने की बातें कही जा रही है। WABetaInfo के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल ये फीचर्स बीटा यूजर्स के लिए जारी करने की योजना है। आपको बताते चलें कि किसी भी फीचर को लॉन्च करने से पहले बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग की जाती है। यूजर्स को पसंद आने के बाद ही अन्य यूजर्स के लिए इसे रोलआउट किया जाता है। इस फीचर की भी फिलहाल टेस्टिंग ही चल रही है। यह भी पढ़ें: Jawan में शाहरुख ने चलाया ये फोन, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर

नए फीचर का इस्तेमाल ग्रुप बनाकर चैटिंग करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। किसी भी ग्रुप में शामिल होने के बाद इसमें शामिल लोग आराम से बातचीत कर लेते हैं। लेकिन नए फीचर के अनुसार किसी भी यूजर से बात करने के लिए पहले एक नया ग्रुप बनाने होंगे। ये जनरल ग्रुप फीचर कम्युनिटी में शामिल लोगों के लिए सिक्योर होगा। इसमें 1024 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

बगैर नाम बनाएं ग्रुप

अब किसी भी ग्रुप को बनाने के लिए आपको पहले से कोई नाम सोचने की जरूरत नहीं है। बगैर नाम भी बेहद आसानी से ग्रुप बनाने की सुविधा मिलने वाली है। केवल 5 मेंबर होने पर ग्रुप का नाम खुद से ही सेट हो जाएंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.