TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

इन 49 स्मार्टफोन को WhatsApp ने कहा BYE-BYE! देखें लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल

WhatsApp stops working for 49 smartphones: व्हाट्सएप की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि वो 1 जनवरी, 2023 से कुछ चुनिंदा फोनों को सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung) समेत कई कंपनी के स्मार्टफोन का नाम शामिल है। इस लिस्ट में 40 से ज्यादा स्मार्टफोन शामिल हैं जो ऑपरेटिंग […]

WhatsApp stops working for 49 smartphones: व्हाट्सएप की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि वो 1 जनवरी, 2023 से कुछ चुनिंदा फोनों को सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung) समेत कई कंपनी के स्मार्टफोन का नाम शामिल है। इस लिस्ट में 40 से ज्यादा स्मार्टफोन शामिल हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और वो लेटेस्ट तकनीकी दुनिया में पुराने हो चुके हैं। और पढ़िएSamsung Galaxy F04 जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, सामने आई फोन की कई डिटेल्स

व्हाट्सएप नहीं करता पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट!

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि “तकनीक में लेटेस्ट प्रगति के साथ बने रहने के लिए हम नियमित तौर पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करना बंद कर देते हैं जिससे हमारे संसाधन लेटेस्ट का समर्थन कर सकें। अगर हम आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करना बंद कर देते हैं, तो आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए कुछ बार सूचित और याद दिलाया जाएगा। ” और पढ़िएPoco C50 आज होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें फोन के फीचर्स और कीमत

अब से इन स्मार्टफोन में नहीं चल रहा व्हाट्सएप

  1. एप्पल आईफोन 5
  2. एप्पल आईफोन 5सी
  3. आर्कोस 53
  4. प्लैटिनम
  5. एचटीसी डिजायर 500
  6. हुआवेई एसेंड डी
  7. हुआवेई एसेंड डी1
  8. हुआवेई एसेंडD2
  9. हुआवेई एसेंडG740
  10. हुआवेई एसेंड मेट
  11. हुआवेई एसेंड P1
  12. क्वाड एक्सएल
  13. लेनोवो A820
  14. एलजी एनक्ट
  15. एलजी ल्यूसिड 2
  16. एलजी ऑप्टिमस F3
  17. एलजी ऑप्टिमस F3Q
  18. एलजी ऑप्टिमस F5
  19. एलजी ऑप्टिमस F6
  20. एलजी ऑप्टिमस F7
  21. एलजी ऑप्टिमस L2 II
  22. एलजी ऑप्टिमस L3 II
  23. एलजी ऑप्टिमस L5
  24. एलजी ऑप्टिमस L7
  25. एलजी ऑप्टिमस L4 II
  26. एलजी ऑप्टिमस L5 II
  27. एलजी ऑप्टिमस L7 II
  28. विको सिंक फाइव
  29. मेमो जेडटीई V956
  30. सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
  31. सैमसंग गैलेक्सी कोर
  32. सैमसंग गैलेक्सी एस 2
  33. सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
  34. सोनी एक्सपीरिया मिरो
  35. ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
  36. ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
  37. विको डार्कनाइट जेडटी
  38. एलजी ऑप्टिमस 4X एचडी
  39. एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल
  40. एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल
  41. सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
  42. एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल
  43. सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
  44. सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
  45. सोनी एक्सपीरिया आर्कएस
  46. सोनी एक्सपीरिया नियो एल
  47. एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एच.डी
  48. एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल
आपको बता दें कि अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना फोन अपडेट करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं या फिर कोई अपडेट नहीं है तो आपको अपना फोन बदलना पड़ेगा, जिसके बाद ही व्हाट्सएप का यूज कर सकेंगे। और पढ़िएगैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.