---विज्ञापन---

ऐप रिसर्चर ने किया बड़ा खुलासा, Facebook और Instagram की ये सर्विस हो जाएगी बंद

Instagram और Facebook की एक बेहद खास फीचर को Meta कंपनी बंद करने की तैयारी में है। इससे लाखों सोशल मीडिया यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं। एक रिपोर्ट में मशहूर ऐप रिसर्चर ने दावा किया है कि ये फीचर 45 दिन के भीतर ही बंद होने वाला है। अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम यूज […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 1, 2023 15:38
Share :
Facebook Cross App Messeging features closing Date, Facebook messenger closing soon, Instagram message features,
Meta Facebook Instagram

Instagram और Facebook की एक बेहद खास फीचर को Meta कंपनी बंद करने की तैयारी में है। इससे लाखों सोशल मीडिया यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं। एक रिपोर्ट में मशहूर ऐप रिसर्चर ने दावा किया है कि ये फीचर 45 दिन के भीतर ही बंद होने वाला है। अगर आप भी फेसबुक या इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो इन फीचर्स के बारे में जान लें, नहीं तो इंपोर्टेंट मैसेज, फोटो और वीडियो से हाथ धो सकते है। इस फीचर को बंद होने से पहले आप उन सभी जरूरी मैसेज को सेव करना न भूलें। आइए अब आपको उस फीचर के साथ ही चैट्स बैकअप के बारे में जानकारी देते हैं।

45 दिन में बंद होने वाली है ये फीचर

ऐप रिसर्चर एलेसेंड्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें ये दावा किया गया है कि फेसबुक मैसेंजर क्रोस ऐप मैसेजिंग सर्विस 45 दिनों के भीतर बंद हो सकता है। इसे अक्टूबर के महीने में बंद करने की संभावना जताई जा रही है। ऐप रिसर्चर एलेसेंड्री ने @alex193a आईडी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि “अक्टूबर महीने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ बात नहीं कर पाएंगे। बाद में इसे केवल पढ़ सकते हैं, दोस्तों से आगे भी चैट करने के लिए एक नई चैट खोलें।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Best 5 Video Editing Apps: ये हैं बेस्ट 5 वीडियो एडिटिंग ऐप्स, देखें लिस्ट

2020 में हुई थी इस सर्विस की शुरुआत

आपको बताते चलें कि फेसबुक क्रोस सर्विस की शुरुआत सितंबर 2020 में हुई थी। इस सर्विस को चालू करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह Instagram और Facebook दोनों यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर बात करने की सुविधा देना था। यूजर्स ऐप को स्विच किए बिना लोगों से बात कर सकते हैं। इस फीचर को बंद करने के बाद यूजर्स डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर बात कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

कंपनी ने अभी तक नहीं दी है कोई जानकारी

आपको बताते चलें कि Meta कंपनी की ओर से इस सर्विस को बंद करने के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक केवल कयास लगाए जा रहे हैं। फेसबुक कंपनी दो ऐप्स के बीच फोटो, वीडियो और रील्स शेयर करने की फीचर देता है। फेसबुक से डायरेक्ट रील्स वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 01, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें