TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

अब व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक यूज करने का मजा होगा दोगुना, मेटा ने पेश किया अपना पहला Generative AI Product

Meta Al Chatbot: टेक दिग्गज कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। अलग-अलग सर्विसेज और फीचर्स के साथ कंपनी यूजर्स को खुश करने में लगी रहती है, लेकिन जैसे कि आप जानते हैं कि कुछ महीनों से एआई काफी चर्चा में बना हुआ है। इसी कड़ी में मेटा […]

Meta Al Chatbot: टेक दिग्गज कंपनी मेटा ने हाल ही में अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। अलग-अलग सर्विसेज और फीचर्स के साथ कंपनी यूजर्स को खुश करने में लगी रहती है, लेकिन जैसे कि आप जानते हैं कि कुछ महीनों से एआई काफी चर्चा में बना हुआ है। इसी कड़ी में मेटा भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहता। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही AI प्रोडक्ट को लेकर घोषणा की थी जिसके बाद अब कंपनी ने अपने AI प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन प्रोडक्ट को अपने इवेंट Meta Connect 2023 में पेश किया है। बता दें कि ये इवेंट कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में मेटा के मेन ऑफिस में आयोजित किया। ये इवेंट इसलिए ज्यादा खास बन गया है क्योंकि इसमें कंपनी बहुत से AI प्रोडक्ट को लेकर कई अहम घोषणाएं की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानें कैसे काम करेंगे ये AI प्रोडक्ट

इस इवेंट के दौरान मेटा ने अपना पहला Generative AI Products पेश किया, कहा जा रहा है कि ये एक AI Chatbot है। खास बात यह है कि ये फोटो-रियलस्टिक इमेज और चैटबॉट टेक्स्ट रिएक्शन दोनों को AI पावर से जनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV वहीं मेटा का नया एआई चैटबॉट- मेटा एआई के समान है जो यूजर्स को विभिन्न कार्यों में मदद कर सकता है, जैसे सवालों का जवाब देना, टेक्स्ट तैयार करना और भाषाओं का अनुवाद करना। नया मेटा एआई चैटबॉट जल्द ही व्हाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास और क्वेस्ट 3 पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जानकारी के मुताबिक, इस AI Chatbot में लामा 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड एक कस्टम मॉडल का यूज किया गया है, जिसे मेटा ने जुलाई में पब्लिक कमर्शियल यूज के लिए डिजाइन किया था। कहा जा रहा है कि चैटबॉट को माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन के साथ पार्टनरशिप के जरिए रियल टाइम की जानकारी प्राप्त होगी।


Topics:

---विज्ञापन---