Meta ला रहा है OpenAI के ChatGPT-4 को कड़ी टक्कर देने के लिए नया AI, जानिए खासियत
Meta AI System: इस साल 2023 की शुरुआत से ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई सुर्खियों में है। दुनिया भर में इसकी लोकप्रिता भी काफी बढ़ती नजर आ रही है। भारतीय लोगों के बीच भी एआई ने अपनी पहचान बना ली है। किसी काम को आसानी से करने के लिए कई लोग AI टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां एआई का उपयोग करने की दिशा में काम कर रही हैं। जबकि, OpenAI, Microsoft, और Google जैसी कंपनियां पहले से ही AI दौड़ में हैं। जबकि, एप्पल और Meta इसे लेकर अभी कोई हलचल में नहीं है।
हाल ही में एक जानकारी सामने आई थी कि Apple अपनी खुद की कई AI प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसके अलावा एक रिपोट और सामने आई है जिसमें मेटा एक AI मॉडल विकसित करने पर भी काम कर रहा है, जिससे OpenAI के ChatGPT-4 को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: क्या स्लो हो गया है फोन का इंटरनेट? इस ट्रिक से चुटकियों में बढ़ाएं स्पीड
जी हां, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की ओनरशिप कंपनी मेटा कथित तौर पर एक नए AI मॉडल पर काम कर रहा है, जिसे OpenAI के सबसे एडवांस मॉडल GPT-4 से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। द वर्ज की एक रिपोर्ट की मानें तो मेटा की ओर से एआई सिस्टम ओपनएआई के वर्तमान में सबसे एडवांस एलएलएम- ChatGPT-4 से ज्यादा पावरफुल हो सकती है। ऐसे में कंपनी ये सुनिश्चित करना चाह रही है कि उसे अपने AI सिस्टम के टेस्ट के लिए Microsoft पर निर्भर न रहना पड़े।
Meta upcoming AI system
रिपोर्ट के मानें तो मेटा द्वारा साल 2024 की शुरुआत में अपने अपकमिंग AI Model का टेस्ट शुरू करने का प्लान बनाया है। इसमें LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) और एआई सिस्टम की शुरुआत की जा सकती है। ऐसे में ओपनएआई के जीपीटी- 4 से ये अधिक पावरफुल बन सकेगा।
ये भी पढ़ें- Aadhar Card से क्या आप भी निकलवाते हैं पैसे? तो हो जाएं सावधान, आ गया ये नया Scam
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.