TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Maxima Max Pro Sky: 2 हजार रुपये से कम की शानदार स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए खासियत

Maxima Max Pro Sky Smartwatch Launch Price India: देश में स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक मैक्सिमा है। ये कंपनी हर सेगमेंट में धांसू वॉचों को लॉन्च करती है। इस बार कंपनी ने अपनी एडवांस और स्टाइलिश स्मार्टवॉच मैक्स प्रो स्काई को लॉन्च किया है। मैक्सिमा की ये […]

Maxima Max Pro Sky Smartwatch Launch Price India: देश में स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक मैक्सिमा है। ये कंपनी हर सेगमेंट में धांसू वॉचों को लॉन्च करती है। इस बार कंपनी ने अपनी एडवांस और स्टाइलिश स्मार्टवॉच मैक्स प्रो स्काई को लॉन्च किया है। मैक्सिमा की ये लेटेस्ट वॉच कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ है। इसकी कीमत 2000 रुपये से कम है लेकिन फीचर्स शानदार है। आइए आपको मैक्स प्रो स्काई स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स बताते हैं। और पढ़िए –Nokia Upcoming Smartphones: नोकिया जल्द ला रहा है दो धांसू स्मार्टफोन, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

Maxima Max Pro Sky Price & Availability in India 

मैक्सिमा की नई स्मार्टवॉच मैक्स प्रो स्काई भारत में लॉन्च की गई है। इसकी कीमत 1799 रुपये है। बात करें उपलब्धता की तो मैक्स प्रो स्काई स्मार्टवॉच को ओमनीचैनल प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसके 5 कलर ऑप्शन्स- रंगों मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, गोल्ड पीच, आर्मी ग्रीन, सिल्वर ब्लू उपलब्ध है। आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

Maxima Max Pro Sky Smartwatch Specs

मैक्स प्रो स्काई में ब्राइट कलर्स के साथ 1.85” एचडी डिस्प्ले, 240*280 पिक्सल रेजोल्यूशन, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर और 150+ वॉच फेस हैं। इस वॉच में यूजर को पासवर्ड के साथ स्क्रीन लॉक और व्यक्तिगत क्यूआर कोड बनाने जैसे शानददार फीचर्स मिलते हैं। और पढ़िए –Nothing Phone 2 में मिलेगा पहले से ज्यादा दमदार प्रोसेसर! जानें कब तक होगा लॉन्च

Maxima Max Pro Sky Smartwatch Features

मैक्स प्रो स्काई की कुछ सबसे शानदार स्पेसिफिकेशन में हाई-डेफिनिशन स्पीकर और माइक के साथ एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग चिप, कॉन्टैक्ट्स एड करने का ऑप्शन, रिसेंट कॉल लॉग, डायल पैड, मौसम अपडेट, तीन मेनू स्टाइल, स्प्लिट स्क्रीन आदि शामिल हैं। इसके अलावा ये वॉच बिल्ट-इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वॉयस असिस्टेंस और इन-बिल्ट माइक और स्पीकर द्वारा संचालित होती हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.